याद है जिंगल बेल्स… ,बचपन की ये पोएम सबने रटी होगी। आज क्रिसमस है, तो दो चार लोगों ने वॉट्सएप भी कर ही दिया होगा ।
पर किसी ने ये तो नहीं सोचा होगा कि क्रिसमस के दिन इस कविता को सियासी हथियार के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।वो भी एक मीम्स के तौर पर। आज क्रिसमस के दिन कांग्रेस के IT सेल वालों ने इस बार क्रिएटिविटी का अच्छा प्रदर्शन किया है। अपने ट्विटर हैंडल पर एक के बाद एक पोस्ट किए, वो भी जिंगल बेल्स की राइम पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए।
यहां भी पढ़ें : उच्च शिक्षा के लिए नहीं होगी दिक्कत, हेमंत सरकार शुरू करने वाली है स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना
कांग्रेस के क्रिसमस मीम्स
आईए जाने कौन से है वो मीम्स?
1. कांग्रेस ने सबसे पहले पेट्रोल डीज़ल के दामों पर मोदी सरकार को लपेटा-
कांग्रेस ने सैंटा की एक फोटो लगाई और लिखा- अच्छा है सैंटा बिना पहियों वाली गाड़ी पर चलते हैं। उन्हें तेल के दामों पर जेब नहीं ढीली करनी पड़ेगी।
2. उसके बाद बारी आई महंगाई की-
कांग्रेस के इस ट्वीट को आप आसान भाषा में ऐसे समझिए. कांग्रेस ने लिखा- जिंगल बेल्स… जिंगल बेल्स… जिंगल ऑल द वे… अगर सामान खरीदने में आपकी पूरी सेविंग ना चली जाए, तो फिर क्या फायदा। इसी ट्वीट में एक फोटो बनी थी। जिसमें ये लिखा था- अच्छा हुआ सैंटा अपने गिफ्ट्स नॉर्थ पोल से लेकर आते हैं, वरना यहां तो खरीदना मुश्किल हो जाता।
3. इसके बाद जो ट्वीट किया उसमें कांग्रेस ने सरकार के धीमे से मज़े ले लिए-
कांग्रेस ने इस ट्वीट में लिखा कि- सरकार किसी भी काम को रीचेक नहीं करती। सरकार के पास कोई डेटा नहीं जिससे पता चले कि कौन अच्छा है और कौन खराब। इस ट्वीट के साथ लगी फोटो में लिखा था- अच्छा हुआ सैंटा को पता है कि कौन अच्छा और कौन बदमाश।क्योंकि हमारी सरकार के पास ऐसा कोई डेटा नहीं है।
यहां भी पढ़ें : Common Electoral Roll: क्या अब है सरकार का अगला एजेंडा?
4. उसके बाद के ट्वीट में हमला सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर था-
इस ट्वीट में लिखा था कि इस बार क्रिसमस पर हम बस यही चाहते हैं कि देश में ऐसी सरकार हो जो सबकी सुने। और फोटो में लिखा था- अच्छा हुआ सैंटा सबकी विश सुनते हैं क्योंकि मोदी जी सिर्फ अपने मन की बात सुनते हैं।
5. आखिरी ट्वीट में कांग्रेस ने राइम एकदम सही सेट किया-
कांग्रेस ने लिखा कि- अच्छा हुआ सैंटा सबको गिफ्ट देते हैं क्योंकि मोदी सिर्फ अपने और अपने उद्योगपति दोस्तों के लिए गिफ्ट खरीदने में बिज़ी हैं।
यहां भी पढ़ें : ओडिशा: एम्बुलेंस अब आसमान में भी
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!