कोरोना के घातक वेरिएंट का डर
omicron के खतरे को देखते हुए पुरे विश्व और भारत में भी सरकार सचेत हो गई हैं | योगी आदित्यनाथ ने भी यूपी के लिए गाइडलाइन जारी किया है|
ओमिक्रोन को लेकर उत्तर प्रदेश की गाइडलाइन जारी :
कोरोना और उसके नए वेरिएंट से बचने के लिए यूपी सरकार ने सभी जिलों को सर्तकता व सावधानी बरतने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं| इसलिए राज्य में विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच करवाना अनिवार्य है | साथ ही हर एक संक्रमित मरीज का जीनोम परीक्षण कराया जा रहा है|
दूसरे राज्यों से omicron संक्रमण की ख़बरों को देखते हुए योगी सरकार राज्य की सीमाओं पर सर्तकता बरत रही है| साथ ही ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और भी बेहतर करने पर जोर दिया जा रहा है |
सभी बातों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के बयान के अनुसार कोरोना से निपटने के लिए शेहरी एवं ग्रामीण चिकित्सीय व्यवस्थाओं को तेजी से बेहतर किया जा रहा है| न केवल इतना बल्इकि खतरे को देखते अस्पतालों में बेड की संख्या बढाई जा रही है | जिनमे प्रदेश के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में 19 हजार बिस्तर और मेडिकल कॉलेजों में 55 हजारों अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है|
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च अधिकारियों को अस्पतालों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं | इसके अलावा किसी में भी संक्रमण पाए जाने में उचित तौर पे चिकित्सा की व्यवस्था की जाये |
यूपी में कैसे हैं टीकाकरण के आंकड़े ?
योगी आदित्यनाथ ने इस बात की पुष्टि की है कि उनके राज्य उत्तर प्रदेश में अब तक 17 करोड़ से अधिक लोगों को covid-19 का डोज लग चुका है | उनका कहना है कि इतने लोगों का टीकाकरण कोरोना की पराजय सुनिश्चित करता है और यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड आदरणीय प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन, ‘टीका जीत का’ लगवाने वाले नागरिकों और प्रतिबद्ध स्वास्थ्य कर्मियों को समर्पित है|
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!