राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी 2022) के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जल्द जारी किए जाएंगे l नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) नीट एग्जाम के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया अब जल्द शुरू करेगा l वेबसाइट पर एप्लीकेशन फॉर्म के साथ ही, इन्फॉर्मेशन ब्रोशर भी जारी किया जाएगा l
जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट की तिथि और आवेदन के संबंध में एनटीए ने अबतक कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया है l वहीं, विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नीट यूजी एग्जाम डेट जल्द ही घोषित किया जाएगा l बताया जा रहा है कि नीट यूजी के लिए नोटिफिकेशन और एग्जाम डेट अगले हफ्ते तक जारी कर दिए जाएंगे l
ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध इन्फॉर्मेशन बुलेटिन
नीट 2022 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, neet.nta.nic.in पर इन्फॉर्मेशन बुलेटिन उपलब्ध कराया जाएगा l इन्फॉर्मेशन बुलेटिन के माध्यम से उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित डिटेल जानकारी, जैसे- सिलेबस, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, रिजर्वेशन, सीटों का वर्गीकरण, परीक्षा शुल्क, परीक्षा का शहर, स्टेट कोड आदि की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे l नीट यूजी एग्जाम का आयोजन एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रम के साथ-साथ अन्य मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए किया जाता है l
ऑफलाइन मोड में होगी परीक्षा
बता दें कि पिछले वर्ष एनटीए ने कोरोना महामारी के बावजूद नीट यूजी का आयोजन ऑफलाइन, यानी पेन और पेपर मोड में ही किया था l पिछले साल नीट परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी सहित कुल 11 भाषाओं में आयोजित की गई थी l चूंकि इस वर्ष कोरोना की रफ्तार थमी है तो पूरी संभावना है कि इस बार भी परीक्षा ऑफलाइन मोड में ही आयोजित की जाएगी l
जून में आयोजित की जा सकती है परीक्षा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीट यूजी परीक्षा 2022 का आयोजन जून माह में किए जाने की संभावना है l हालांकि, इस संबंध में किसी प्रकार के अपडेट के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!