मध्य प्रदेश के छतरपुर से फिर एक बार हैरान करने वाला मामला सामने आया है l पत्नी ने ऐसा कारनाम किया कि पति के होश ही उड़ गए l दरअसल, छतरपुर के एक शख्स को लुटेरी दुल्हन ने अपना शिकार बनाया l पहले आरोपी महिला ने गर्लफ्रेंड बन युवक को प्यार के जाल में फंसाया l फिर लाखों खर्च करवाकर शादी की l मौका मिलने ही लुटेरी दुल्हन नगद और जेवर लेकर फरार हो गई, लाखों की चपत लगी तो ससुराल वालों को पूरे कारनामे का पता चला l
दो साल पहले लॉकडाउन में हुआ प्यार
पीड़ित युवक का कहना है कि दो साल पहले लॉकडाउन के दौरान उसे उषा पाल नाम की एक महिला से प्यार हो गया था l वह रेलवे स्टेशन के बाहर चाय की दुकान लगाया करती थी l वह सुबह यहां घूमने जाता था l इस दौरान दोनों की बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया l कुछ साल हमारा अफेयर चला l इसके बाद हमने शादी करने का फैसला किया l कुछ महीने पहले हम दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी l
कैश और जेवर लेकर भाग गई पत्नी
पीड़ित पति का कहना है कि शादी के कुछ दिन तक सब कुछ ठीक ठाक था l फिर पत्नी ने जेवरों की मांग की l फिर मैंने सोने की चेन, कान की बाली और कुछ अन्य सामान उसे दिलाया l मेरे बैंक अकाउंट में करीब दो लाख रुपये थे l इसे भी मैंने लाकर घर पर रख दिया l फिर एक दिन पत्नी ने मुझे बाजार से कुछ सामान लाने के लिए कहा l जब मैं लोकर वापस आया तो पत्नी घर पर नहीं थी l साथ ही दो लाख कैश और जेवरात भी गायब थे l
पत्नी न तो वापस आ रही और न ही नगद और जेवर वापस कर रही
पीड़ित का कहना है कि अब पत्नी न तो उसके पास आ रही है और ना ही नगद और जेवर वापस कर रही है l पति का कहना है कि उसे कुछ दिन पहले पता चला कि उसकी पत्नी पहले से ही शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं l पीड़ित का कहना है कि अब पत्नी न तो उसके पास आ रही है और ना ही नगद और जेवर वापस कर रही है l पति का कहना है कि उसे कुछ दिन पहले पता चला कि उसकी पत्नी पहले से ही शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं l उसका कहना है कि उसने अपने पत्नी पर लाखों खर्च किए l गांव की जमीन बेच दी l फिर उसे हनीमून पर लेकर गया l कई दिनों तक घूमते रहा l पत्नी की हर ख्वाहिश पूरी कर रहा था l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!