कन्नौज के एक इत्र कारोबारी पीयूष जैन से बरामद होने वाली संपत्ति और नकदी लगातार बढ़ते ही जा रही है। अब तक 280 करोड़ से ज्यादा की नकदी बरामद हो चुकी है। कानपुर के बाद अब पीयूष जैन के कन्नौज के घरों पर छापेमारी चल रही है। कन्नौज में पीयूष जैन के तीन घर हैं। वहां से करीब 107 करोड़ रुपये कैश और मिला।कुल 284 करोड़ रुपये कैश बरामद हो चुके है।बड़ी मात्रा में सोना और चांदी भी मिला है।
यहां भी पढ़ें : प्रभास की “राधे श्याम” का ट्रेलर “टाइटैनिक” की याद दिलाता है
कौन हैं पीयूष जैन?
पीयूष जैन मूलरूप से कन्नौज के छिपट्टी मोहल्ले का रहने वाला है। वो कन्नौज में आज भी अपने पुराने स्कूटर से चलते हैं।उनके कन्नौज के घर में एक पुरानी क्वालिस और एक मारुति कार है।वो बहुत ही साधारण आम आदमी की तरह रहते हैं और मोहल्ले में भी किसी से ज्यादा बात नहीं करते हैं।लोगों के मुताबिक, पीयूष के पिता महेश चंद्र जैन पेशे से केमिस्ट हैं
महेश से ही उनके बेटों पीयूष और अंबरीष ने इत्र और खाने-पीने की चीजों में मिलाए जाने वाले एसेंस बनाने का तरीका सीखा।
15 सालों में तेजी से फैलाया कारोबार
पिछले 15 सालों में पीयूष ने अपने कारोबार को तेजी से फैलाया। अब कानपुर से लेकर मुंबई और गुजरात में भी उसका कारोबार है। कारोबार बढ़ा तो आसपास के 2 मकानों को खरीदकर पीयूष ने अपना आलीशान मकान बनवाया।पीयूष का घर कुछ इस तरह से बना है कि करीब 700 वर्ग गज के मकान में दूसरे मकानों से बालकनी के अलावा कुछ नहीं दिखता। हालांकि मकान में पीयूष के पिता महेश चंद्र जैन और उनका स्टाफ रहता है।पीयूष और उनका भाई अंबरीष यहां अक्सर आते-जाते रहते हैं।पीयूष और अंबरीष के 6 बेटे-बेटियां हैं।सभी कानपुर में पढ़ते हैं।
यहां भी पढ़ें : 50 साल बाद दुनिया को फिर डरा रही महंगाई, नए साल में आम लोगों की जेब ढीली होनी तय
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!