21वीं सदी में हर एक चीज डिजिटल की तरफ बढ़ रही है। जैसे- आज के समय में लोग पैसे भी ऑनलाइन ट्रांसफर कर देते हैं। मतलब पहले लोगों को बैंक में लाइन लगानी पड़ती थी और तब कहीं किसी को पैसे भेज पाते थे। वहीं, इस बीच कई तरह की दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता था। लेकिन अब सबकुछ बदल चुका है और लोग ऑनलाइन की तरफ बढ़ चुके हैं। बैंक खाता हो या फिर यूपीआई, इन दोनों तरीकों से ही लोग पैसे ट्रांसफर कर पाते हैं।
ऑनलाइन तरीके से पैसे भेजने से जहां सुविधा बड़ी है, तो वहीं, कई बार ऑनलाइन पैसे भेजते समय जाने-अनजाने कुछ गलतियां हो जाती हैं। ऐसे में आपको आर्थिक रूप से नुकसान हो सकता है। वहीं, गलत बैंक खाते में पैसे जाने का डर बना रहता है। इसलिए इन गलतियों को ध्यान देना पड़ता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के समय आपको कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए।
मोबाइल नंबर और यूपीआई आईडी में गलती न करें
- आज के समय में लोग सबसे ज्यादा ट्राजेक्शन यूपीआई द्वारा करते हैं। इसमें मोबाइल नंबर और यूपीआई आईडी डालकर लोग एक-दूसरे को पैसे भेजते हैं। ऐसे में आपको मोबाइल नंबर और यूपीआई आईडी भरते समय पूरा ध्यान देना है, और इसे गलत नहीं भरना है।
बैंक खाते की जानकारी ढंग से भरें
- ध्यान रहे कि बैंक खाते की जानकारी को ठीक ढंग से भरें। एक भी गलती किसी गलत खाते में पैसे भेज सकती है। लोग पैसे ट्रांसफर करने के लिए एनईएफटी, आईएमपीएस और आरटीजीएस जैसे माध्यमों का इस्तेमाल करते हैं।
खाता संख्या ठीक से भरें
- ज़्यादातर देखा जाता है कि लोग सबसे ज्यादा गलती खाता संख्या भरने में करते हैं, जिसकी वजह से उनके पैसे किसी और के खाते में पहुंच जाते हैं। ऐसे में आपको अपनी गलती ठीक कराने के लिए बैंक के पास जाना पड़ता है, जिसमें काफी दिक्कतें आती हैं और समय भी लगता है।
IFSC कोड का भी रखें ध्यान
- जब हम किसी को पैसे ट्रांसफर करते हैं, तो उसकी खाता संख्या के साथ ही आईएफएससी कोड भी भरते हैं। लेकिन अगर आप गलत आईएफएससी कोड भरते हैं, और साथ में खाता संख्या उस ब्रांच की आईएफएससी कोड से मैच खा जाती है, तो फिर आपके पैसे गलत खाते में जा सकते हैं।
ज़रा यह भी पढ़े :
- Delhi :Apollo,JK Tyre और MRF सहित 5 टायर कंपनियों का बढ़ा प्रेशर, लगा1650 करोड़ रुपये का जुर्माना
- Uttarakhand Election 2022: यहां वोट पक्का करने के लिए नमक-लोटा कसम दिलवाते हैं !
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!