महामारी, प्राकृतिक आपदा, रेल और सड़क दुर्घटनाओं में मरीजों का इलाज अब किसी भी खुली जगह पर जीवाणुओं (बैक्टीरिया) के संक्रमण के खतरे की चिंता किए बिना ही किया जा सकेगा।आर्डनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री (OIF) ने ऐसा एंटी बैक्टीरियल टेंट बना लिया है जिसमें किसी भी जगह पर मरीजों का संक्रमण मुक्त इलाज किया जा सकता है।
कपड़े के बने टेंट में एंटीबैक्टीरियल फैब्रिक की कटिंग
कपड़े के बने इस टेंट में एंटी बैक्टीरियल फैब्रिक की कोटिंग की गई है।कोटिंग के संपर्क में आने के बाद बाहर ही जीवाणु मर जाते हैं। टेंट की बड़ी खासियत यह भी है कि अधिक तापमान होने पर भी अंदर का तापमान सात से 10 डिग्री तक कम हो जाता है।चार मीटर लंबे और दो मीटर चौड़े इस टेंट में दो मरीजों का इलाज किया जा सकता है।
थर्ड वेव में बन सकता है उपयोगी
कोरोना की पहली व दूसरी लहर की दौरान कई जगहों पर अस्थाई अस्पताल तैयार किए गए थे।इसके बावजूद कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था।कोविड-19 के ओमीक्रान वेरिएंट की दस्तक के बाद कोरोना की तीसरी लहर की आशंका लगातार जताई जा रही है।ऐसे में यह टेंट काफ़ी मददगार साबित हो सकता है।सोसाइटियों के बाहर पार्कों में आसानी से इलाज उपलब्ध कराया जा सकेगा।
इमरजेंसी मेडिकल उपकरण रखने को है पर्याप्त जगह
एक टेंट में दो बेड लगाकर दो मरीज़ों का इलाज किया जा सकता है।टेंट में जरूरी मेडिकल उपकरण रखने की पर्याप्त जगह है. टेंट बनाने की प्रक्रिया के तहत एंटी बैक्टीरियल प्रोसेसिंग करके कपड़े को संक्रमणमुक्त बनाया गया है।फैब्रिक की कोटिंग करके ऐसे तैयार किया गया है ताकि यह बैक्टीरिया से बचाव के लिए कवच की तरह काम करता है।
बाहरी संक्रमण का होगा खतरा कम
खुले में इलाज के दौरान बैक्टीरिया का संक्रमण मरीजों के लिए सबसे बड़ा खतरा होता है।
बैक्टीरिया से सुरक्षित होने से यह टेंट उन्हें दोगुनी गति से ठीक करने में मददगार साबित होगा।बाहरी संक्रमण का खतरा न होने के रेगिस्तान, पहाड़ और जंगलों में भी कारगर इलाज किया जा सकेगा।
एंटी बैक्टीरियल टेंट में की गई फैब्रिक की कोटिंग धूल व धुएं के कण को भी रोकने में कारगर है।यह तकनीक विकसित करने में ओईएफ के वैज्ञानिकों को करीब एक साल का समय लगा।
बारिश का भी नहीं होगा असर
टेंट पर बारिश का असर नहीं होता है। एंटी माइक्रोबियल प्रॉपर्टी से तैयार टेंट मेंं वॉटरप्रूफ कपड़े का इस्तेमाल किया गया है।एल्युमिनियम एलॉय व माइल्ड स्टील स्ट्रक्चर पर बना यह टेंट कोविड-19 जैसी संक्रमण की बीमारियों में भी कारगर है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!