बिहार की शराबबंदी जहां शराब माफियाओं को अवैध तरीके से मुनाफा कमाने का एक बड़ा मौका दे रही है तो वहीं दूसरी तरफ झारखण्ड के वाहन मालिकों के लिए एक नई मुसीबत भी बन रही है क्योंकि उनके वाहनों पर बिहार के शराब तस्करों की नजर है. इसकी तस्वीर झारखंड की राजधानी रांची से सामने आई है. रांची पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश किया है जो गाड़ियां चुराने के बाद उनका उपयोग शराब की तस्करी के लिए करता था.
बिहार के शराब तस्कर दिनों रांची में डेरा डाले हुए
जिसमे ये बात उजागर हुई है कि बिहार के शराब तस्कर दिनों रांची में डेरा डाले हुए हैं और शराब तस्करी के लिए वाहनों के जुगाड़ के लिए रांची के राष्ट्रीय राजमार्ग को पर अपराधिक घटना को अंजाम देते हैं. रांची के बीआईटी ओपी क्षेत्र इलाके के रिंग रोड में अपराधियों के द्वारा पिकअप वैन लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. कार सवार अपराधियों ने गाड़ी को ओवरटेक करते हुए ड्राइवर के साथ मारपीट की और पिकअप वैन लूट कर फरार हो गए. इसके बाद रांची एसएसपी के निर्देश पर बनी एसआईटी ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया
सभी मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. रांची के सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों द्वारा दी गई इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया गया जिसके बाद ये आफलता हाथ लगी है. रांची पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों से जब पूछताछ की गई तो पुलिस को जानकारी मिली कि बिहार में शराब की तस्करी करने के लिए रांची सहित झारखंड से लूटी हुई गाड़ियों का इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है. इस वजह से सभी शातिर अपराधी रांची सहित अन्य कई जगहों से गाड़ियां लूट कर बिहार ले जाते हैं.
गाड़ियां लूटने के बाद शराब की तस्करी में इन गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है. पुलिस की गिरफ्त में आये अपराधियों की निशानदेही पर लूटी गई पिकअप वैन सहित आई 10 कार बरामद की गई है, वहीं अन्य वारदातों में लूटी गई गाड़ियों का भी पता लगाया जा रहा है. बता दें कि रांची के राष्ट्रीय राजमार्ग में कई बार ऐसा देखा गया है कि अपराधी पहले ओवरटेक करते हैं और फिर जबरन गाड़ी को रुकवा कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जाता है. इस वजह से रांची पुलिस लगातार ऐसे गिरोह पर निगरानी रखने की बात कह रही है।
झारखंड पुलिस ने एक गैंग का किया खुलासा
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!