
रांची, आठ मार्च (भाषा) झारखंड में 608 बालू घाटों में से 586 से अवैध रेत खनन के मामले में मंगलवार को विपक्ष ने राज्य सरकार को घेरा और उस पर भ्रष्टाचारियों से मिलीभगत का आरोप लगाया। इसके बाद चौतरफा घिरी सरकार ने विधानसभा में घोषणा की कि 15 दिनों के भीतर सभी बालू घाटों के संचालन के लिए निविदा निकाल दी जायेगी।
झारखंड विधानसभा में मंगलवार को मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी एवं आज्सू ने बालू घाटों से अवैध रेत खनन का मामला उठाया और सरकार पर भ्रष्टाचारियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया।
608 बालू घाटों में से सिर्फ 22 बालू घाट का संचालन
भाजपा के विरंची नारायण ने आरोप लगाया कि राज्य के कुल 608 बालू घाटों में से सिर्फ 22 बालू घाट का संचालन झारखंड राज्य खनिज विकास निगम कर रहा है तो आखिर शेष 586 बालू घाटों का संचालन कौन कर रहा है? आज्सू अध्यक्ष सुदेश महतो ने प्रश्नकाल के दौरान इस मामले में सरकार से प्रश्न किये तो प्रभारी मंत्री बादल पत्रलेख बुरी तरफ घिर गये और स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए।
प्रभारी मंत्री पत्रलेख ने कहा कि राज्य के शेष 586 बालू घाटों के लिए 15 दिन के भीतर निविदा निकाली जाएगी। हालांकि, मौजूदा समय में इन घाटों की क्या स्थिति है, इस बारे में सदन में बार-बार पूछे जाने पर भी प्रभारी मंत्री कुछ नहीं बोल सके।
बालू की ढुलाई के दौरान पुलिस की ज्यादती
बाद में मंत्री ने माना कि शेष 586 बालू घाटों का वैध रूप से संचालन नहीं हो रहा है। बालू की ढुलाई के दौरान पुलिस की ज्यादती को लेकर विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष की तरफ से भी इरफान अंसारी ने एक के बाद एक पूरक प्रश्न पूछे। उनके अलावा सत्ताधारी पक्ष के अनेक विधायकों ने यह मामला उठाया तो सरकार पूरी तरह बचाव की मुद्रा में आ गयी।
भाजपा के भानु प्रताप शाही ने कहा कि बालू को निकालने के दौरान एनजीटी के निर्देशों का उल्लंघन हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की पूर्व में की गयी घोषणा के बाद भी ट्रैक्टर पकड़े जा रहे हैं।
बड़े-बड़े हाईवा के जरिए बालू की अवैध तस्करी हो रही
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सुझाव दिया कि जब तक बालू घाटों की निविदा का काम पूरा नहीं हो जाता, तब तक गृह निर्माण में इस्तेमाल बालू गाड़ियों को नहीं पकड़ा जाना चाहिए।
इस मसले को एनसीपी विधायक कमलेश सिंह ने भी जोर शोर से उठाया। इस बारे में निर्दलीय सरयू राय ने भी सवाल उठाये। वहीं, विधायक पुष्पा देवी ने आरोप लगाया कि बालू तस्करी की वजह से ही दारोगा लाल जी यादव की जान चली गई।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!