झारखंड के धनबाद में एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. मालगाड़ी में आग लगने से भीषण हादसा होते होते बचा है. मालगाड़ी के 6 वैगन में लोड कोयले में आग लगने से ये हादसा हुआ है. गार्ड की तत्परता की वजह से किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. पारसनाथ स्टेशन पर मालगाड़ी की वैगन को खड़ी कर रेलकर्मी आवश्यक कार्रवाई में जुट गए हैं. धनबाद के महुदा से कोयला लेकर हरियाणा जा रही मालगाड़ी के छह डिब्बों में आग लग गई. ट्रेन को पारसनाथ स्टेशन में रोककर दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया है. रेलवे और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस घटना के बाद से धनबाद-गया रेलखंड के अप लाइन में परिचालन ठप है. रेलवे की ओर से बताया गया है कि आग पर नियंत्रण पाने के साथ ही लाइन क्लियर कर दी जाएगी. इस घटना के बाद ट्रेन सेवाएं बाधित हुई है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.
डिब्बों से निकलने लगा धुआं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मालगाड़ी निमियाघाट स्टेशन से पार कर रही थी. इस दौरान एक रेल कर्मी ने मालगाड़ी के कई डिब्बों से धुआं और आग निकलते देखा. कर्मी ने इसकी सूचना तत्काल पारसनाथ स्टेशन को दी. सूचना के बाद ट्रेन को पारसनाथ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर रोक दिया गया. स्टेशन कर्मियों ने ट्रेन के पास पहुंचकर जांच की. पता चला कि मालगाड़ी के 6 डिब्बे 20,21,37,39,40 और 42 में आग लगी हुई है. इसके बाद अफरातफरी मच गई.
अग्निशमन विभाग को दी गई सूचना
स्टेशन कर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना गिरिडीह के अग्निशमन विभाग को दी. सूचना पर दमकल की गाड़ियां स्टेशन पहुंचीं. आग पर काबू करने का प्रयास शुरू कर दिया. अलग-अलग डिब्बों में लगी आग पर पानी की बौछार की गई. रेलवे की ओर से एहतियात के तौर पर अप लाइन में पावर सप्लाई काट दी गई है. इससे अप लाइन में ट्रेनों का परिचालन बंद है. इससे ट्रेन सेवाएं बाधित हुई है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. इसके साथ ही रेल लाइन पर ट्रेन सेवाएं बहाल करने के भी प्रयास किये जा रहे हैं. कुछ ट्रेनों को अन्य रूट पर हस्तांतरित कर दिया गया है. लेकिन इसके साथ ही समय पर घटना की जानकारी मिलने के कारण बड़ा हादसा टल गया है.
ज़रा यह भी पढ़े
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!