झारखंड के हजारीबाग और कोडरमा जिले में रविवार की शाम सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में एक किशोर की मौत के बाद यहां हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. हिंसा में आठ लोग घायल हुए हैं. हिंसा प्रभावित इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
अफवाहों को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह और चतरा जिले में इंटरनेट सेवाओं को रविवार देर रात से अगले आदेश तक बंद कर दिया है. प्रदर्शनकारियों ने किशोर के परिवार के लिए पांच लाख रुपये मुआवजा और उसकी मौत के लिए जिम्मेदार लोगों पर भीड़ हिंसा कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग की है.
क्या कहना है पुलिस अधीक्षक का?
हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन छोटे ने बताया कि बरही थानाक्षेत्र के करियाडपुर गांव में रविवार शाम को सरस्वती पूजा के बाद विसर्जन समारोह के दौरान कथित हमले में रूपेश कुमार पांडे (17) की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘कई अज्ञात व्यक्तियों के अलावा 27 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. अब तक चार गिरफ्तारियां की गई हैं और अन्य को ढूंढ़ा जा रहा है. बरही में धारा 144 के तहत पाबंदी लगाई गई है.’ उन्होंने कहा, ‘कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया गया गया है. वहीं हिंसा प्रभावित जिलों में रविवार देर रात इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है.
किशोर पर धुलमुहा देवी मंडप के समीप कथित रूप से हमला किया गया और बरही के उपसंभागीय अस्पताल में मौत हो गई. उसे वहां बेहोशी की हालत में ले जाया गया. किशोर की मौत के बाद नाराज भीड़ ने पांच दोपहिया वाहनों एवं एक चार पहिया वाहन में आग लगा दी.
‘पुरानी रंजिश’ को लेकर हुआ बवाल
पुलिस अधीक्षक ने कहा किसी ‘पुरानी रंजिश’ को लेकर यह संघर्ष हुआ और उसमें कोई सांप्रदायिक कोण नहीं है. उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई और एक अन्य की इस संघर्ष में जान चली गयी. दोनों दो भिन्न समुदाय से थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.’ छोटे ने बताया कि सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील जिला होने के नाते जिले में तथा कोडरमा, गिरिडीह, चतरा, रामगढ़ और बोकारो में अफवाह फैलाने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं फिलहाल रोक दी गई हैं.
हजारीबाग जिला प्रशासन ने मृतक किशोर के परिवार के लिए 20000 रुपये के मुआवजे और उसके माता-पिता के लिए 6000-6000 रुपये आजीवन पेंशन की घोषणा की है. इस बीच भाजपा उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभी बदमाशों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की और आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार में ऐसी घटनाएं कई गुना बढ़ गई हैं.
ज़रा यह भी पढ़े
- अपनी LIC की बंद हो चुकी पॉलिसी ऐसे शुरू करें, ये रहा पूरा प्रोसेस
- कोलकाता में वेब सीरीज देखने की लत से शिकार एक 12 साल के लड़के ने की आत्महत्या
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!