झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही अनुमंडल अन्तर्गत दुलमाहा में रंजिश में दो गुटों के बीच झड़प हो हो गई. इसमें 28 वर्षीय रूपेश की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों का इलाज बरही के अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने कई दुकानों में आग लगा दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराने की कोशिश करने लगी. इस दौरान पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की. इधर स्थिति तनावपूर्ण होने से हजारीबाग और गिरिडीह सहित चार जिलों में सात फरवरी को इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है.
बता दें कि रविवार को सरस्वती पूजा मनाई जा रही थी. इसी दौरान रंजिश में दो गुटों के बीच खूनी झड़प हो गई. जमकर लात-घूसे, डंडे चले. इस दौरान उपद्रवियों ने दूसरे गुट के रूपेश की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें गंभीर रूप से घायल रूपेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं रूपेश के दो साथी पिटाई से गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज बरही के अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है l
भीड़ ने दुकानों में लगाई आग
इसके बाद तो हालात बेकाबू हो गए. घटना के बाद उपद्रवियों ने 3 दुकानों को जला दिया. अधिकारियों को भनक लगी तो वे मौके पर पहुंचे, उन्होंने फोर्स के साथ उपद्रवियों को शांत कराने के की कोशिश की. लेकिन हालात काबू में नहीं आ रहे थे. इस पर पुलिस ने हवाई फायरिंग कर मामले को संभाला. पुलिस की ओर से हालात को संभालने के लिए हिंसा प्रभावित इलाकों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों को मौके पर तैनात किया गया है. जिले के पुलिस कप्तान सहित अन्य उच्च पदाधिकारी घटनास्थल पर कैंप किए हुए हैं.
4 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद
जिसके बाद हालात और सुरक्षा को देखते हुए इंटनेट कंपनियों ने 4 जिलों कोडरमा, हजारीबाग, चतरा व गिरिडीह में इंटनेट सेवा बंद कर दी गयी है. केवल हजारीबाग में एयरटेल कंपनी सेवा चालू है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे और कोई भी झूठी खबरें प्रसारित न पाएं. इंटरनेट कंपनियों की तरफ से उपभोक्ताओं को मैसेज आया है कि सरकार के आदेशानुसार अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है.
ज़रा यह भी पढ़े
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!