
धनबाद की नेशनल शूटिंग चैंपियन कोनिका लायक की लाश कल कोलकाता स्थित उसके हॉस्टल में फंदे में लटकी मिली।
पिछले तीन महीने से कोलकाता में रह कर कोनिका राइफल शूटिंग की ट्रेनिंग ले रही थी। बेटी की मौत की खबर सुनकर उनका परिवार धनबाद से कोलकाता पहुंच गया है।
पिछले कुछ दिनों से नहीं आ रही थी अकैडमी
तीन माह से वह कोलकाता स्थित जयदीप कर्माकर शूटिंग एकेडमी में ट्रेनिंग ले रही थी। अकादमी के हेड कोच मनोजित ने बताया कि कोनिका बहुत ही मेहनती लड़की थी, लेकिन वह कुछ दिनों से एकेडमी नहीं आ रही थी।
पुलिस जांच में जुटी
कोलकाता के बाली थाना की टीम ने पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
देर शाम धनसार से कोनिका के माता-पिता कोलकाता पहुंच चुके थे। घटना के बाद से ही कोनिका के घरवाले का रो-रोकर बुरा हाल है।
बुधवार की सुबह ही कोनिका के हॉस्टल से परिजनों को फोन आया कि आपकी बेटी की तबीयत खराब है, आपलोग जल्दी पहुंचें। सूचना मिलते ही पूरा परिवार सुबह-सुबह ही कोलकाता के लिए रवाना हो गया था।
आधुनिक राइफल के लिए मांगी सोनू सूद मदद
राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिताओं में झारखंड को पदक दिला चुकी कोनिका लायक उस समय चर्चा में तब आई, जब आधुनिक राइफल खरीदने के लिए उसने सोनू सूद को ट्विट कर मदद मांगी थी।
सोनू सूद ने लगभग तीन लाख की लागत वाली जर्मन राइफल उपहार स्वरूप भेजी थी। सोनू सूद ने ही कोलकाता स्थित शूटिंगएकेडमी में उसकी ट्रेनिंग का इंतजाम भी कराया था। राइफल भेजने के बाद सोनू सूद ने कोनिका को वीडियो कॉल कर मेहनत करने की सलाह दी थी।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!