झारखंड की राजधानी रांची के कचहरी चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक के जोनल ऑफिस में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। आग में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज व अन्य सामान जल गए। आग लगने की सूचना मिलते ही पांच गाड़ियों के साथ दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। स्टेट बैंक के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। मामले की जांच चल रही है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आगजनी की घटना घटी है।
फिलहाल आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है l फायर कर्मचारी गोपाल महतो ने कहा कि आग से काफी नुकसान हुआ है l बिल्डिंग के पांचवें तल्ले पर आग लगी है l फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है l नुकसान कितना हुआ है, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पायी है l रांची के कचहरी स्थित एसबीआई क्षेत्रीय कार्यालय में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया l आगलगी से कई महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख हो गए l स्टेट बैंक के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं l
Advertisements

बता दें, एसबीआई बैंक में आग लगने की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई l वहीं आननफानन में अधिकारी भी बैंक पहुंचे और नुकसान का आकलन करने लगे l हालांकि बैंक के अंदर धुआं भरने के कारण अधिकारी सही तरीके से जांच नहीं कर पा रहे थे l बताया जाता है कि इस घटना में बैंक कार्यालय के अंदर रखे गए कई महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख़ हो गए हैं l