देवघर के रोपवे हादसे के बाद ट्रॉलियों में फंसे 43 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है l सैकड़ों फीट की ऊंचाई पर चार ट्रॉलियों में अभी भी पांच लोग फंसे हुए हैं l सोमवार शाम करीब पांच बजे एयरलिफ्ट किए जाने के दौरान नीचे गिर जाने से एक शख्स की की मौत हो गई थी l
Shocking Video: One person died during rescue operation in #Deoghar .
Man fell before getting on helicopter. The death toll is now 3. #Jharkhand #JharkhandRopewayAccident pic.twitter.com/jPYsy4utLt— Rajan Kumar Jha (@RealRajanjha) April 11, 2022
इसके बाद अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया l मंगलवार सुबह से ऑपरेशन फिर शुरू हो गया l हादसे में अब तक तीन लोगों की जान चली गयी है l एक दर्जन लोग जख्मी हुए हैं, जबकि रेस्क्यू किए गए लोगों में आधा दर्जन लोग तेज गर्मी की वजह से बीमार हो गए हैं l इन सभी का देवघर के स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है l
Operations are underway by #IAF to rescue stranded tourists and passengers on #Jharkhand ropeway at Trikut hill near Deoghar.
Nineteen tourists have been rescued till now by #IAF Mi17 V5 & Cheetah helicopters with Garud Commandos. #HarKaamDeshKeNaam pic.twitter.com/gYrH1zIkTl
— Indian Air Force (@IAF_MCC) April 11, 2022
रविवार शाम चार बजे के करीब यह हादसा हुआ
देवघर में रविवार शाम चार बजे के करीब यह हादसा हुआ था l रामनवमी के मौके पर यहां भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे थे l इसी दौरान रोपवे की एक ट्रॉली नीचे आ रही थी, जो ऊपर की तरफ जा रही ट्रॉली से टकरा गई और ट्रॉलियां हवा में ही अटक गई l
सोमवार को चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तेज हवा और रोपवे के तारों की वजह से भारी परेशानी हुई l इस वजह से सेना के हेलिकॉप्टरों को कई बार ट्रॉली के नजदीक पहुंच कर भी वापस लौटना पड़ा l तमाम परेशानियों और खतरों के बावजूद सेना के जवान लगातार राहत और बचाव के काम में लगे रहे l दरअसल, कई ट्रॉलियां ऐसी जगहों पर फंसी हैं, जहां आस-पास चट्टानें हैं l खतरा यह था कि ट्रॉलियों के पास पहुंचने के दौरान कहीं हेलिकॉप्टर इन चट्टानों से न टकरा जाए l कई ट्रॉलियों में फंसे लोगों तक ड्रोन के जरिए बिस्किट-पानी पहुंचाया गया, लेकिन कुछ ट्रॉलियों तक राहत सामग्री नहीं पहुंच पाई l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!