झामुमो जारी खींचतान के बीच झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पार्टी की ओर से बागी विधायकों को कड़ी नसीहत दी है l उन्होंने कहा कि यह उनका राजनीतिक भटकाव है l सारी चीजें पार्टी के संज्ञान में है l बहुत जल्द पार्टी फोरम पर सारी बातें होगी l पार्टी के विधायक या नेता जो कह और कर रहे हैं इससे पार्टी की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा l इतिहास गवाह है कि बड़े से बड़े कद्दवार नेता जिन्होंने पार्टी के मेनस्ट्रीम को चैलेंज किया है आज उनकी क्या स्थिति है l झामुमो माटी की पार्टी है जो माटी से गद्दारी करेगा वह कहीं टिक नहीं पाएगा l जब, जब झामुमो पर प्रहार हुआ और पार्टी मजबूती के साथ उभरी है l
इधर कांग्रेस द्वारा सरकार पर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम और कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाए जाने के दवाब पर पार्टी ने उसे भी सलाह दी है l सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा हमार सहयोगी दलों के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन रहा है l जिसे प्री-पोल एलायंस भी कहा जाता है l कई सारी चीजें पहले से कॉमन रही है l एजेंडा भी पहले से ही तय है l लिहाजा अलग से कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बहुत कोई जरूरी नहीं है l जहां तक बात कोऑर्डिनेशन कमेटी की है तो यह तब बनती है जब कोआर्डिनेशन का अभाव हो l सिर्फ कॉस्मेटिक ऑर्नामेंट्स के लिए कोआर्डिनेशन कमेटी बना देना से कोई फलाफल नहीं निकलेगा l
Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!