राज्य सरकार द्वारा संचालित आकांक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में कक्षा सातवीं से लेकर 10वीं तक के छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) एवं ओलंपियाड तथा कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को (क्लैट) की विशेष कोचिंग कराई जाएगी l वहीं, एनडीए के लिए भी तैयारी कराने का प्रस्ताव है l मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है l अब इसे मंत्रिमंडल की बैठक में स्वीकृति के लिए रखा जाएगा l
अन्य प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिताओं की तैयारी
राज्य के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग तथा मेडिकल के अलावा अन्य प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए आकांक्षा कार्यक्रम का विस्तार किया जा रहा है l इसके अंतर्गत अब राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद द्वारा संचालित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा एवं ओलंपियाड की विशेष आवासीय कोचिंग के लिए कुल 100 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा l इनमें कक्षा 7 से 25 कक्षा से 8 से 25, कक्षा 9 से 25 और कक्षा 10 के 25 विद्यार्थी होंगे l वहीं कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) के लिए कक्षा 11 से 50 और कक्षा 12 से 50 यानी कुल 100 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा l
राज्य स्तर पर कार्यक्रम का होगा संचालन
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा अलग-अलग पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर छात्र -छात्राओं का चयन आकांक्षा कार्यक्रम के तहत कोचिंग के लिए होगा l चयनित विद्यार्थियों का नामांकन स्थानांतरण प्रमाण पत्र के आधार पर तथा माता-पिता या अभिभावक की सहमति से रांची जिला के विद्यालय में कराया जाएगा l राज्य आकांक्षा कार्यक्रम को प्रभावी रूप से मार्गदर्शन करने के लिए अनुश्रवण समिति का गठन किया जाएगा, जिसके अध्यक्ष निदेशक, माध्यमिक शिक्षा होंगे l वहीं, आकांक्षा कार्यक्रम को प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए रांची के उपायुक्त की अध्यक्षता में संचालन समिति होगी l
विशेषज्ञ शिक्षकों की सेवा ली जाएगी
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा, ओलंपियाड और क्लैट परीक्षा के पैटर्न के अनुसार वार्षिक विस्तृत कैलेंडर निर्धारित किया जाएगा l संचालन समिति द्वारा इस योजना के कार्यान्वयन हेतु भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, अंग्रेजी एवं अन्य विषयों के उच्च योग्यताधारी एवं विषय को पढ़ाने में विशेषज्ञ शिक्षकों की सेवा ली जाएगी l वहीं, ई कंटेंट तथा वर्चुअल क्लास रूम के माध्यम से गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान की जाएगी l
नियमित जांच परीक्षा का भी आयोजन
आकांक्षा कार्यक्रम के लिए चयनित विद्यार्थियों के पाक्षिक, मासिक एवं त्रैमासिक जांच परीक्षा का आयोजन होगा l संचालन समिति द्वारा देखा जाएगा कि कोचिंग प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों का शैक्षणिक संवर्धन लक्ष्य के अनुरूप हो l
आकांक्षा के विद्यार्थियों का रहा है बेहतर रिजल्ट
कार्यक्रम के तहत कोचिंग प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रतियोगिता परीक्षाओं में बेहतर रिजल्ट रहा है l अब तक यहां के 92 विद्यार्थियों ने जेईई मेन्स, 11 विद्यार्थियों ने जेई एडवांस और 64 विद्यार्थियों ने नीट में सफलता पाई है l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!