कोरोना महामारी से लड़ने के लिए प्रिकॉशन डोज रांची सहित राज्य भर में दिया जा रहा है. केंद्र सरकार के निर्देश पर देशभर में 60+ कोमोरबिड, फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थ केयर वर्कर्स को प्रिकॉशन डोज देने की शुरुआत 10 जनवरी से हुई है. झारखंड में कुल 3828349 लोगों को डोज देने का लक्ष्य निर्धारित है. मगर अब तक सिर्फ 306976 लोगों ने ही प्रिकॉशन डोज लिया है. यह टारगेट का महज 8 प्रतिशत है. वहीं, सबसे खराब स्थिति 60+ कोमोरबिड बुजुर्ग के वैक्सीन लेने की है.
हमारे बुजुर्ग प्रिकॉशन डोज लेने में काफी पीछे हैं. 3250000 60+ उम्र के बुजुर्गों का प्रिकॉशन डोज दिया जाना है. मगर अब तक महज 128579 लोगों ने ही प्रिकॉशन डोज लिया है. ये टारगेट का महज 4 प्रतिशत है. वहीं, सबसे बेहतर स्थित हेल्थ केयर वर्कर की है. 209658 को डोज देना था जिसमें 37 प्रतिशत टारगेट पूरा कर लिया गया. वहीं, फ्रंडलाइन वर्कर्स को 368691 को दिया जाना था. जिसमें 27 प्रतिशत टारगेट पूरा हो गया है.
ईस्ट सिंहभूम जिला बुजुर्गों को डोज देने में टॉप पर
बुजुर्गों के प्रिकॉशन डोज लेने के मामले में झारखंड का ईस्ट सिंहभूम जिला टॉप पर है. यहां 226200 बुजुर्गों को टीका देना है. जिसमें से 26929 यानि टारगेट का 12 प्रतिशत अचीव कर लिया. दूसरे नंबर पर रांची जिला है. यहां 2,87,200 बुजुर्गों को टीका दिया जाना था. जिसमें 22649 लोगों को टीका दिया गया जो टारगेट का 8 प्रतिशत है. इसके बाद बोकारो जिला ने अपने लक्ष्य का 7 प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया है. यहां 203100 बुजुर्गों को टीका देने का लक्ष्य है, जिसमें 13763 को टीका दिया गया है। इसके अलावा धनबाद जिला ही अपने टारगेट का 5 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर पाया है। इसके अलावा कोई भी जिला पांच प्रतिशत टारगेट भी पूरा नहीं कर पाया.
प्रिकॉशन डोज की स्थिति पर एक नजर
कैटगेरी टारगेट अचीवमेंट
60+ कोमोरबिड – 3250000 128597
फ्रंटलाइन वर्कर्स – 368691 100463
हेल्थ केयर वर्कर्स – 209658 77916
Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!