देश के कई राज्यों की तरह झारखंड में भी कोयला संकट गहरा रहा है। राज्य के प्रमुख तेनुघाट ताप बिजली घर टीटीपीएस में मात्र दो दिन का कोयला बचा है। नियम 20 दिन का स्टॉक रखने का है, लेकिन कोयले की किल्लत से संकट आसन्न है। इस बीच, कोयला संकट के कारण देश के 12 राज्यों में बिजली कटौती शुरू हो चुकी है।
तेनुघाट संयंत्र ललपनिया में है। टीवीएनएल के इस संयंत्र में कोयला संकट गहरा रहा है। यहां सिर्फ दो दिनों का कोयला बचा है। केंद्रीय विद्युत प्राधिकारण का नियम है कि ताप बिजली घरों के पास कम से कम 20 दिनों का स्टॉक रहना चाहिए। ताकि आपूर्ति के किसी संकट के वक्त बिजली उत्पादन पर असर न पड़े। राहत की बात यह है कि डीवीसी के कोडरमा, मैथन व चंद्रपुरा संयंत्रों में 20-20 दिनों का कोयला स्टॉक है।
टीटीपीएस को रोज कम से कम दो रैक कोयले की जरूरत
टीवीएनएल के प्रबंध निदेशक अनिल शर्मा के अनुसार टीटीपीएस को रोज कम से कम दो रैक कोयले की जरूरत है, लेकिन यह नियमित रूप से नहीं मिल पाता है। महीने में 20 दिन सीसीएल की ओर से एक-एक रैक कोयला भेजा जाता है। 10 दिन ऐसा होता है, जब दो रैक कोयला भेजा जाता है।इसलिए कोयले का स्टॉक नहीं रख पाते हैं। अभी कोयले की आपूर्ति धीमी है।
सीसीएल की ओर से टीटीपीएस को कोयले की आपूर्ति की जाती है। तेनुघाट की दो इकाइयों में रोज 325 से 330 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। शुक्रवार को 325 मेगावाट उत्पादन हुआ। संयंत्र को पर्याप्त कोयला नहीं मिला, तो एक इकाई को बंद करना पड़ेगा।
देश में कोयले से बिजली बनाने वाले संयंत्रों के पास 12 अप्रैल को मात्र 8.4 दिन का कोयला बचा हुआ था। कोयले की कमी के कारण उत्पादन प्रभावित होने से 12 राज्यों ने बिजली कटौती शुरू कर दी है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने माना है, कुछ राज्यों में कोयले की कमी हो गई है। हालांकि, इसके लिए उन्होंने अलग कारण बताए हैं।
12 राज्यों में बिजली कटौती शुरू
देश में अप्रैल में बिजली की मांग 38 वर्षों में सबसे ज्यादा है, जबकि कोयले की आपूर्ति बीते दस सालों में सबसे कम। पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो बिजली संयंत्रों में कोयले की आपूर्ति पिछले साल के मुकाबले 24.5% बढ़कर 67.767 करोड़ टन रही है। इसके बावजूद, बढ़ी मांग से यह आपूर्ति भी कम पड़ रही है। कायदे से संयंत्रों के पास एक महीने का कोयला स्टॉक होना चाहिए।
Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!