कोरोना संक्रमण के दौरान ट्रेनों में बंद हुई बेडरोल की सुविधा दो साल बाद फिर से शुरू हो गई है l रांची रेलमंडल से खुलने वाली हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस में 30 मार्च से बेडरोल सुविधा बहाल हो गई है l 31 मार्च को हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस में भी इसे शुरू कर दिया गया l 1 अप्रैल से ही हटिया-पटना इस्लामपुर एक्स l में भी बेडरोल मिलने लगा है l रांची मंडल रेल प्रशासन के मुताबिक 10-12 दिन में सभी चयनित ट्रेनों में बेडरोल शुरू हो जाएगा l मंडल की 19 लंबी दूरी की ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा बहाल करनी हैं l
जून-जुलाई में 16 से ज्यादा ट्रेनों में चालू हो जाएगी सामान्य बोगी
मई से जुलाई के अंत में 16 से ज्यादा ट्रेनों में सामान्य कोच का परिचालन शुरू हो जाएगा l हटिया-एलटीटी सुपरफास्ट में तीन जुलाई, आनंदविहार सुपरफास्ट की दो ट्रेनों में क्रमश: तीन जुलाई और 31 मई, रांची-आनंदविहार टर्मिनस में चार जुलाई, यशवंतपुर में 25 मई, रांची-धनबाद, भागलपुर एक्सप्रेस में तीन जुलाई, गोरखपुर मौर्य में नौ जून, कामाख्या में छह जुलाई, पुरी एक्सप्रेस में चार जुलाई, हटिया-टाटा में चार जुलाई, गोड्डा एक्सप्रेस में पांच जुलाई, दुमका एक्सप्रेस में चार जुलाई, हटिया-पटना में पांच जुलाई और इस्लामपुर एक्सप्रेस में नौ जून से सामान्य बोगी में बिना आरक्षण टिकट के यात्रा कर सकेंगे l
कोरोना काल 20 मार्च 2020 से ही बंद थी यह सुविधा
कोरोनाकाल में 20 मार्च 2020 से बंद हुई ट्रेन टिकटों में रियायत आज भी पूरी तरह नहीं मिल रही l हालांकि कोरोना के केस कम व ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने के बाद से 15 प्रकार की श्रेणियों में टिकटों में रियायत रेलवे की ओर से दी जा रही है। इनमें दिव्यांग, कैंसर रोगी, टीबी, थैलीसिमिया पीड़ित, एड्स-ऑस्टोमी समेत अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को रियायत उपलब्ध कराई जा रही है l जबकि रेलवे 53 प्रकार की रियायत यात्रियों को टिकटों में देता था. आज भी वरिष्ठ नागरिकों, युद्ध शहीदों की विधवा, शैक्षाणिक दौरे पर जाने वाले विद्यार्थियों, प्रदर्शनी में जाने वाले किसानों, कलाकार-खिलाड़ी, राष्ट्रीय स्तर के युवा प्रदर्शनी में भाग लेने वाले युवाओं, पत्रकारों आदि को मिलने वाली रियायत चालू नहीं हुई है l
Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!