झारखंड में मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा के आवेदन आज से शुरू हो गए है l आप आज से मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आवेदन जमा कर सकते है l जो भी विद्यार्थी इच्छुक है वो इसके लिए 30 अप्रैल तक जैक की वाबसाइट से फॉर्म जमा करा सकते है l इसके लिए आवेदन ऑनलाइन जमा किए जा रहे है l उसके बाद 7 अप्रैल से 3 मई तक शिक्षा पदाधिकारी की ओर से आवेदनों का सत्यापित किया जाएगा l
पांच हजार छात्रों का होगा चयन
हालांकि प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि जैक की ओर से बाद में घोषित की जाएगी l जिन विद्यार्थियों ने कक्षा 7वीं की परीक्षा में 55 फीसदी अंक प्राप्त किए है l वो सभी इस परीक्षा में शामिल हो सकते है l वहीं अनुसूचित जाति ओर जनजाति को 5 फीसदी की छूट दी गयी है l कुछ चुने गए छात्रों को कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों को प्रत्येक वर्ष 12 हजार रुपये छात्रवृति दी जायेगी l इस छात्रवृति के लिए पांच हजार छात्रों का चयन होगा l
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा ने की तैयारी
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसइ) की तर्ज में परीक्षा की पूरी तैयारियां की गई है l परीक्षा को दो खंडों में बांटा गया है. दोनों खंडों 90-90 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे l वहीं छात्रवृति के तहत हर जिले से चयनित विद्यार्थियों की संख्या निर्धारित कर दी गई हैं l एक जिले से अधिकतम 400 बच्चें चुने जाएंगे l इस परीक्षा की कट ऑफ मार्क्स 60 फिसदी निर्धारित की गई है l सभी खंड में न्यूनतम 40 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है l 30 फीसदी सीट छात्राओं के लिए आरक्षित की गयी है l
3 साल बाद फिर होगी परीक्षा
इस छात्रवृत्ति योजना को वर्ष 2019 में तैयार किया गया था l वर्ष 2019 में परीक्षा को लेकर तय प्रावधान के तहत विद्यार्थियों के चयन में परेशानी की बात सामने आयी थी l हालांकि इससे पहले भी कोरोना के कारण परीक्षा नहीं ली जा सकी थी l इस वर्ष फरवरी में इसमें फिर से बदलाव किया गया है l 3 साल बाद फिर से परीक्षा लेने की तैयारी शुरू की गई है l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!