शहर में आपराधिक गतिविधियां बढ़ने के बाद जहां शहर के सभी थानेदारों को सतर्क कर दिया गया है वहीं एसएसपी भी खुद थानेदारों की गतिविधियों को देखने के लिए निकल रहे हैं l शहर के चौक चौराहे के अलावे वैसे जगहों पर जाकर जायजा ले रहे हैं जहां पर अड्डेबाजों की गतिविधियां होती है l इस बीच वे आसपास के लोगों से भी बातचीत कर रहे हैं l लोगों को आश्वासन भी दे रहे हैं कि पुलिस उनके साथ है l किसी भी तरह की सूचना मिलने पर वह उन्हें दे सकते हैं l
SSP के निकलने से थानेदारों की परेशानी बढ़ी
एसएसपी की ओर से देर रात शहर में निकलने से जिले के सभी पुलिस वालों की परेशानी बढ़ गई है l खासकर थानेदार ज्यादा परेशान हैं l सभी थानेदारों ने थाने में पदस्थापित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया है l साथ ही उन्हें जिम्मेदारी देकर कहा गया है कि अगर किसी तरह की घटना घटती है तो इसके जवाबदेह वे ही होंगे l
कोशिश है की हर हाल में लगे अपराध पर अंकुश
एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन का कहना है कि शहर में हर हाल में अपराध पर अंकुश लगाना ही पुलिस का उद्देश्य है l इसके लिए वे जिले की विधि व्यवस्था को दुरुस्त कर रहे हैं l जहां पर कमियां हैं उसे दूर करने का काम किया जा रहा है l उन्होंने कहा कि अगर सभी पुलिसवाले अपनी ड्यूटी ठीक से करेंगे तब अपराध पर आसानी से अंकुश लग सकता है l उन्होंने इसके लिए आम लोगों से भी सहयोग करने की अपील की है l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!