स्कूलों में 50% क्षमता के साथ स्कूल खोलने की अनुमति नहीं मिलने के कारण जिले के 379 स्कूलों में ऑनलाइन क्लास सोमवार से बंद है। झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ तथा पासवा के इस आंदोलन में सीबीएसई, आईसीएससी और जैक बोर्ड से मान्यता प्राप्त कई बड़े स्कूलों के नाम शामिल हैं।
50% क्षमता आधार पर स्कूलों को भी खोला जाए
साउथ प्वाइंट स्कूल मानगो, विवेक विद्यालय, ब्लू वेल्स, गोविंद विद्यालय, विकास विद्यालय, एपीजे कलाम हाईस्कूल, हंसिया हाईस्कूल, साईं सरस्वती हाईस्कूल सहित कई स्कूल शामिल हैं। इसके साथ ही इनमें यू डाइस कोड प्राप्त स्कूल भी हैं। संघ द्वारा स्कूलों में छठी से लेकर 12वीं तक के कक्षाओं को ऑफलाइन क्लास के लिए खोलने की मांग की जा रही है। स्कूलों का कहना है कि जिस प्रकार कार्यालयों को 50% क्षमता के साथ खोला जा रहा है उसी आधार पर स्कूलों को भी खोला जाए।
छात्रों की पढ़ाई हो रही है प्रभावित
स्कूल नहीं खुलने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, साथ ही स्कूलों की आर्थिक स्थिति भी खराब हो रही है। पिछली बार बंदी के दौरान शहर के कई स्कूल बंद करने पड़े। इस साल भी ऐसी स्थिति रही तो कई स्कूल बंदी के कगार पर पहुंच जाएंगे। वहीं, संघ द्वारा स्कूलों के प्रति शिक्षक के लिए हर महीने 5000 सहयोग राशि देने की भी मांग की जा रही है।
इस मांग को लेकर संघ की ओर से मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजा जा चुका है, लेकिन अभी इसपर कोई निर्णय नहीं आया है। सरकार और स्कूलों के बीच चल रहे इस आंदोलन में जिले के एक लाख बच्चों का भविष्य पिस रहा है।
ALSO READ : Jharkhand : अफ्रीकी देश में फंसे मजदूरों की वापसी का रास्ता साफ
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!