बागबेड़ा में 27 फरवरी को हुई छेड़खानी के मामले में 4 दिनों के बाद भी पुलिस ने किसी पक्ष की ओर से मामला दर्ज नहीं किया है l घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग थाने में लिखित शिकायत दी गई है l पुलिस 4 दिनों के बाद भी मामले में किसी तरह की पहल नहीं की है l घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से समाज के नाम पर राजनीति की जा रही है l
मामले में हो रही है राजनीति
चंद्रवंशी और साहू समाज खूब राजनीति कर रहे हैं l दोनों समाज के लोग एक दूसरे पर झूठा शिकायत देकर पुलिस को गुमराह करने का आरोप लगा रहे हैं l पुलिस 4 दिनों से मामले की जांच कर रही है लेकिन अभी तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है l दोनों पक्ष के लोग पुलिस पर दबाव बनाए हुए हैं l पुलिस किसी के दबाव में नहीं आकर अबतक शांत बैठी हुई है l मामले एक पक्ष के लोगों का कहना है कि वे कार्रवाई करने की मांग पर एसएसपी से शिकायत करेंगे l
क्या था मामला ?
27 फरवरी को बागबेड़ा की एक युवती पानी भरने के लिए गई थी l पानी भरकर लौटते समय रास्ते में उसके साथ युवक ने छेड़खानी की थी l घटना का विरोध करने पर उसके परिवार के लोगों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया था l वहीं दूसरे पक्ष की ओर से भी मारपीट करने का आरोप लगाया गया है l पुलिस पिछले 4 दिनों से मामले की जांच कर रही है और किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है l यह घटना बागबेड़ा ही नहीं बल्कि पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!