ओमिक्रॉन: दुनियाभर में लोग अब omicron के खौफ़ में है | आशंका जताई जा रही है कि ये वेरिएंट कोरोना का सबसे खतरनाक वेरिएंट हो सकता है | भारत में भी इसे लेकर नियम कड़े कर दिए गये हैं और विदेश से आने वाले यात्रियों पे ख़ास नज़र रखी जा रही है |
तमिलनाडु एयरपोर्ट पे जोखिम वाले देशों से लौटे यात्रियों में एक बच्चे सहित दो इंटरनेशनल यात्रियों को शुक्रवार सुबह आगमन पर कोविड पॉजिटिव पाया गया है| सरकार ने हालांकि इस बात से इनकार किया है कि यह कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले हैं | क्या उनमे omicron मौजूद है या नही इसे जानने के लिए अब रिपोर्ट्स का इंतजार किया जा रहा है |
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम ने लोगों से आग्रह किया है कि रिपोर्ट आने तक कोई कयास न लगाये | इससे लोगों में भय उत्पन हो सकता है | मंत्री के अनुसार इन दो यात्रियों में एक यात्री सिंगापुर से भारत आया है वहीं बच्चा अपने परिवार के साथ ब्रिटेन से आया है. उन्होंने इस ये भी बताया कि इनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं ताकि कोरोनावायरस के वेरिएंट की पहचान की जा सके. आपको बता दूं कि सिंगापुर और ब्रिटेन दोनों ही हाई रिस्क वाले वाले देशों की लिस्ट में हैं|
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने स्वास्थ्य मंत्री के हवाले से कहा, ‘हम टेस्ट के नतीजे की घोषणा करने में पारदर्शिता अपनाएंगे क्योंकि यह महामारी के खिलाफ अधिक जागरूकता पैदा करने में मददगार होगा.’
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!