पिछले दिनों भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई समेत कई इलाकों के लिए मौसम विभाग ने चरम गर्मी की चेतावनी जारी की थी l मार्च के महीने के मौसम ने मुंबई को लोगों को चौंका दिया था l 15 मार्च के आसपास मुंबई और उसके नजदीक वाले इलाकों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को छूने वाला था l भीषण गर्मी को लेकर भारतीय मौसम विभाग ने लू (हीट वेव्स) की चेतावनी जारी की थी l बीएमसी ने भी लोगों से हर समय हाईडेट्रेड रहने को कहा था l लेकिन यह तो बस शुरूआत माना जा रहा है, दिन बीतने के साथ मौसम अपना और कड़ा तेवर दिखाएगा l
दिल्ली में भीषण लू की चेतावनी
Heat Wave conditions over south Haryana, south Uttar Pradesh, Bihar, Jharkhand, Odisha, Gangetic West Bengal, northern parts of East Madhya Pradesh, north Madhya Maharashtra & Marathwada during 30th March-01st April, 2022. pic.twitter.com/KPIa3lVpzH
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 28, 2022
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को भारत के कई हिस्सों में पहले से चल रही गर्मी से राहत के बिना गर्म दिनों की भविष्यवाणी की है l मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र, बिहार, झारखंड, ओडिशा, गैंगटिक पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग, उत्तरी महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 30 मार्च से 1 अप्रैल तक तेज गर्म हवाएं चलेंगी l
वहीं मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू डिविजन, हिमाचल प्रदेश, सौराष्ट्र-कच्छ में अगले दो दिनों तक लू के थपेड़ों की स्थिति बनी रहेगी l पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ और राजस्थान में जनता को अगले पांच दिनों तक गर्म हवाओं से राहत नहीं मिलने की उम्मीद है l
मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली के लिए भी अलर्ट जारी किया है l मंगलवार और बुधवार के लिए मौसम विभाग ने भीषण लू की चेतावनी जारी की है l एक दिन पहले सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के आठ मौसम केंद्रों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक रहा l दिल्ली के नरेला में 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पीतमपुरा में 41.1 डिग्री सेल्सियस, नजफगढ़ में 40.7 डिग्री सेल्सियस और हरियाणा के गुरुग्राम में 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया l
दिल्ली में 2021 में 29 मार्च को तापमान 40.1 डिग्री दर्ज हुआ था l यह 76 वर्षों के दौरान मार्च का सबसे गर्म दिन था. जबकि इससे पहले 31 मार्च 1945 को तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था l
शहरों को ठंडा रखने की चुनौती
पिछले दिनों आईपीसीसी की जो रिपोर्ट आई थी उसमें भी कहा गया है कि भारतीय उपमहाद्वीप में अगर तापमान डेढ़ डिग्री से ज्यादा होता है तो हीट वेव और भी तेजी से बढ़ेंगी l रिपोर्ट में वेट बल्ब तापमान के बारे में बताया गया है जो गर्मी और आर्द्रता को एक साथ मापने का एक पैमाना है l 31 डिग्री सेल्सियस वेट बल्ब तापमान इंसानों के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है l 35 डिग्री में तो सेहतमंद इंसान भी छह घंटों से ज्यादा जिंदा नहीं रह सकेगा l
जानकार कहते हैं कि हीट वेव से बचने के लिए नए हीट कोड बनाए जाने की जरूरत है और शहरों और राज्यों को नए हीट कोड पर दिशानिर्देश देने की जरूरत है l वे कहते हैं कि शहरों में हरियाली के साथ-साथ तालाब बढ़ाने होंगे जिससे शहर ठंडा रह सके l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!