आज आरआईटी पुलिस द्वारा मोबाइल चोरी की दो अलग अलग घटनाओं का उद्भेदन करते हुए मामले में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार का आज जेल भेज दिया।
क्या है पूरा मामला
पुलिस द्वारा बताया गया कि नेपाली बस्ती निवासी संजीत कुमार द्वारा 29 दिसम्बर को आरआईटी थाना में अज्ञात के विरुद्ध मोबाइल चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई और तकनीकी टीम द्वारा मोबाइल लोकेशन के आधार पर मोबाइल को बरामद करते हुए मामले में वांछित अपराधी शशि गागराई और बुद्धेश्वर महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दूसरे मामले में भी हुई गिरफ्तारी
वही दूसरे मामले में रोड नंबर 32 स्थित रायडीह बस्ती निवासी अंश राज ने 2 जनवरी को विक्की भगत नामक युवक के विरूद्ध मोबाइल छिनतई की लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा मामले में अभियुक्त विक्की भगत को छापेमारी कर मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!