2000 के दशक की शुरुआत में हिन्दुस्तानियों को एक नए किस्म के एंटरटेनमेंट का चस्का लगा था। ये था K-Dramas देखने का चस्का। टीवी पर घिसे-पिटे, सास-बहू वाले धारावाहिकों से ऊब चुकी ऑडियंस अब युवा K-Drama को अपने दिलों में अलग जगह बना ली।कई साल बीत चुके हैं, लेकिन भारत में कोरियन धारावाहिक देखने का चस्का आज भी बरकरार है।
OTT प्लैटफॉर्म पर में कोरियन कंटेंट
लॉकडाउन के दरमियान कुछ सालों में OTT प्लेटफॉर्म्स पर भी कोरियन कॉन्टेंट धड़ल्ले से रिलीज़ किया जा रहा है, जिसके चलते K-Dramas का क्रेज़ आज युवा के बीच बढ़ता जा रहा है। ऐसे में एक नई ख़बर आई है जिसको सुन कर कोरियन ड्रामाज़ के शौकीनों का खुशी का ठिकाना नहीं होगा।
MX player पर फ्री देख सकते हैं
अपने दर्शकों के लिए लेकर आया है कई मशहूर k-dramas, जिन्हें mx player ऐप और वेबसाइट पर बिल्कुल फ्री में स्ट्रीम किया जा सकता है। इन टाइटल्स में दिल छू लेने वाले रोमांस, फैमिली ड्रामा, साइंस फिक्शन और रोमांचक थ्रिलर्स शामिल हैं. भारतीय दर्शकों को ध्यान में रखते हुए इन सभी ड्रामाज़ को हिंदी में डब किया गया है।अब आप कभी भी और कहीं भी अपनी भाषा में K-Dramas देख सकते हैं।
कुछ टाइटल्स के बारे में बताते हैं
सबसे मशहूर कोरियन शोज़ में से एक है ‘हेयर्स’।इसकी कहानी दो टीनएजर्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो लॉस एंजिलिस में अपनी पहली मुलाकात के बाद एक एक्सक्लूसिव हाई स्कूल में एक बार फिर एक दूसरे से टकरा जाते हैं। ‘पिनोकिओ’ एक और ऐसा शो है जो भारतीय दर्शकों को खूब भाएगा।ये कहानी है दो दोस्तों की जो इंसाफ के लिए लड़ने निकल पड़े हैं।
यही नहीं, इन टाइटल्स के अलावा MX Player पर ‘गॉब्लिन’, ‘डॉ रोमांटिक’, ‘डॉक्टर स्ट्रेंजर’, ‘पेंटहाउस’, ‘किल मी हील मी’, ‘आई एम नॉट अ रोबोट’, ‘इनटू द रिंग’ , ‘द रिच मैन’ और ‘डॉक्टर जॉन’ जैसे मशहूर शोज़ भी हिंदी में स्ट्रीम किये जा रहे है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!