बीते पांच वर्ष में विदेशो में भारत का कितना काला धन जमा हुआ सरकार के पास इसका कोई डेटा उपलब्ध नहीं है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि Black Money (Undisclosed foreign Income and Assets act 2015)के अनुपति के लिए तीन माह की मोहलत दिए जाने पर 30 सितंबर, 2015 तक 4,164 करोड़ रुपये की Undeclared Foreign Income and Assets से जुड़े 648 खुलासे किए गए थे। खुलासों के आधार पर जुर्माने व टैक्स के तौर पर 2,476 करोड़ रुपये जमा हुए थे।
8466 करोड़ की अघोषित आय पर लगाया कर
अमर उजाला के सौजन्बीय से ये आंकड़े सामने आये हैं कि बीते पांच वर्ष में 8,466 करोड़ रुपये से अधिक की Undeclared Foreign Income and Assets पर टैक्स लगाया गया और अनलिस्टेड विदेशी बैंक खातों में जमा राशि पर 1,294 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया था।
काला धन अधिनियम के तहत 52 पर हुई आपराधिक कार्रवाई
इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (ICIJ) द्वारा उजागर किए गए मामलों की जांच से अब तक अघोषित विदेशी खातों में 11,010 करोड़ जमा होने का पता चला है। पनामा पेपर्स में लिप्त लोगों पर कार्रवाई के सवाल पर बताया गया कि भारत से जुड़ी 930 संस्थाओं की 20,353 करोड़ रुपये के अघोषित जमाओं का पता चला है। आरोपियों से 153.88 करोड़ का कर जमा कराया गया है। इसके 52 मामलों में काला धन अधिनियम के तहत आपराधिक कार्रवाई की जा रही है।
रोकथाम के लिए उठाए गए कौन से प्रभावी कदम
केंद्र सरकार की तरफ से काले धन की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय सूचनाओं को सक्रिय रूप से साझा करने के लिए मल्टी लैटरल सिस्टम बनाए गए है।
मई 2014 में काले धन पर एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया, काला धन नया कानून बनाया गया, जो जुलाई 2015 से प्रभावी है। विदेश में जमा काले धन के संबंध में कोई विश्वसनीय जानकारी मिलने पर भी सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं।
Article by- Nishat Khatoon
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!