उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है l यहां पर प्रेमिका ने अपने प्रेमी से मिलने के लिए ऐसा काम किया है कि वह चर्चा में आ गई है l दरअसल पांच दिन पहले एक 6 वर्षीय मासूम बच्चे का अपहरण हो गया था l जिसकी सूचना परिजनों ने थाना छतारी में दर्ज कराई थी, तभी से थाना छतारी पुलिस और स्वाट टीम अपह्रत मासूम को लगातार तलाशने में जुटी थी l रविवार को छतारी पुलिस और स्वाट टीम ने अपह्रत मासूम को बरामद कर पूरे प्रकरण का खुलासा किया है l
बुलंदशहर के थाना छतारी क्षेत्र में बीती 15 फरवरी को गांव हिम्मतगड़ी के रहने वाले 6 वर्षीय मासूम का अचानक अपने घर से गायब होने के बाद परिजनों ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया गया था l इसके बाद से लगातार थाना छतारी पुलिस और स्वाट टीम अपह्रत मासूम को तलाशने में जुटी हुई थी, पुलिस कर्मियों की माने तो पुलिस पिछले 5 दिन से 24 घंटे में से 15 घंटे सिर्फ अपह्रत मासूम को खोजने के लिए लगा रही थी, आज अचानक थाना छतारी और स्वाट पुलिस को सूचना मिली कि मासूम का अपहरण करने वाले आरोपी डिबाई दौराहा के पास मौजूद हैं l इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया और आरोपी की शिनाख्त पर 6 वर्षीय मासूम को भी सकुशल बरामद कर लिया l
छोटे भाई का कर लिया अपहरण
दरसल, पूरे मामले में अपहरण करने वालों में शामिल आरोपी पिंकी और भांजा लवकेश के साथ जीरालाल भी शामिल था l पुलिस ने 3 लोगों को मुजरिम बना कर जेल भेज दिया है l एसएसपी की माने तो अपराध करने वाली आरोपी पिंकी और अपह्रत मासूम के बड़े भाई जीरालाल के आपस में अवैध संबंध थे l पिछले 5 महीने से अपह्रत मासूम के परिजनों ने उसके बड़े भाई जीरालाल को काम धंधा करने के लिए जिले से बाहर भेज दिया था, जिसके चलते पिंकी और जीरालाल मुलाकात 5 महीने से नहीं हो पाई थी l
फ़िल्मी अंदाज़ में रची साज़िश
पिंकी ने अपने प्रेमी से मुलाकात करने के लिए एक साजिश रच डाली और 6 वर्षीय मासूम डोरीलाल का अपहरण कर लिया, पिंकी का मानना था कि जैसे जीरालाल के छोटे भाई डोरीलाल का अपहरण किया जाएगा तो जीरालाल खुद ब खुद ही अपहरण की सूचना मिलकर जिले में वापस लौट आएगा और फिर वह आसानी से अपने प्रेम जीरालाल से मिल सकेगी और हुआ भी वही जैसे जीरालाल को सूचना मिली कि उसके छोटे भाई का अपहरण हो गया है तो वह उल्टे पांव दौड़ते हुए अपने गांव हिम्मतगड़ी पहुंचा l गांव पहुंचते ही आरोपी पिंकी ने जिरालाल को बता दिया कि उसका छोटे भाई का अपहरण उसने खुद अपने भांजे के साथ मिलकर किया है l
आरोपियों को गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल
पुलिस ने अपह्रत 6 साल के मासूम के बड़े भाई जीरालाल को भी 120B का आरोपी बनाया है, क्योंकि जीरालाल को भी पता था कि उसकी ही प्रेमिका पिंकी ने उसके छोटे भाई का अपहरण किया है l इतना ही नहीं अपह्रत का बड़ा भाई जीरालाल लगातार पिछले 5 दिन से पुलिस के साथ अपने छोटे भाई की तलाश में साथ साथ घूमता रहा, लेकिन पुलिस को कोई शक जीरालाल पर नहीं हुआ, जब सर्विलेंस की टीम इस पूरे प्रकरण में शामिल की गई तो पुलिस को मुजरिम जीरालाल के फोन पर एक ऐसी कॉल मिली जिससे लगातार बातचीत की जा रही थी l
उसी फोन नंबर पर पीछा करने के बाद पुलिस 6 वर्षीय मासूम के अपहरण करने वाले आरोपी पिंकी और लवकेश तक पहुंची l उसके बाद पूरे प्रकरण का खुलासा हुआ l फिलहाल पुलिस ने पिंकी और लवकेश को अपहरण की धाराओं के साथ अपह्रत मासूम के बड़े भाई जीरा लाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!