आज के समय में बिना सेविंग अकाउंट के काम चलना मुश्किल है l अब देश में ज्यादातर लोगों का किसी-न-किसी बैंक में सेविंग्स अकाउंट खुल भी गया है l यही नहीं, अधिकांश लोगों के पास एक से अधिक बचत बैंक खाते मौजूद होते हैं l अगर आप निजी क्षेत्र में वेतनभोगी कर्मचारी हैं और आपने कई जॉब चेंज किए हैं, तो जरूर ही आपके पास कई सारे बचत बैंक खाते होंगे l अब सवाल यह है कि अधिक बचत बैंक खातों से हमें क्या फायदा होता है l और क्या हमें इनसे कोई नुकसान हो सकता है l
आइए 9 पॉइंट्स में आपके हर सवाल का जवाब जानते हैं-
1. निष्क्रिय न हो जाए खाता
कई सारे बचत बैंक खाते होने का बड़ा नुकसान यह है कि हम उन्हें मेंटेन नहीं रख पाते हैं l बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस बनाए रखना जरूरी होता है. जब हम खाते में न्यूनतम बैलेंस बनाकर नहीं रखते और ना ही उस खाते से कोई लेनदेन करते हैं, तो वह निष्क्रिय हो जाता है l ऐसा ज्यादातर वेतनभोगी लोगों के साथ होता है l वे जब भी कोई नई कंपनी ज्वाइन करते हैं तो वहां नया बैंक अकाउंट खुलता है और पुराना खाता लेनदेन नहीं होने के चलते अकाउंट निष्क्रिय हो जाता है l
2. सर्विस चार्जेज का भार
बैंक खाते के साथ कई सारे सर्विस चार्जेज आते हैं. जैसे- SMS अलर्ट चार्ज, डेबिट कार्ड चार्ज आदि l अगर आपके पास एक से अधिक सेविंग अकाउंट हैं, तो आपको हर खाते पर ये चार्जेज देने होंगेl
3. आपका निवेश होगा प्रभावित
इस समय कई निजी बैंक 20,000 रुपए तक न्यूनतम बैलेंस रखने को कहते हैंl अगर आपके पास ऐसे चार बचत खाते हैं, तो आपके 80,000 रुपए न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने में ही ब्लॉक हो जाएंगेl यह आपके निवेश को प्रभावित करेगा l
4. सिबिल स्कोर होता है खराब
जब आप खाते को मेंटेन नहीं रख पाते तो उस पर बैंक पेनल्टी लगाता है l जब हम लगातार पेनल्टी नहीं चुकाते, तो वह बढ़ती जाती है l इससे खाताधारक का सिबिल स्कोर खराब होता है l
5. इनकम टैक्स फ्रॉड
बैंक बचत खाते में 10,000 रुपए तक के ब्याज पर टैक्स छूट होती है l इस सीमा के बाद टीडीएस कटता है l इसलिए, जब तक आप अपने बचत बैंक खाते में 10,000 रुपए तक का ब्याज पा रहे हैं, तब तक आपका बैंक टीडीएस नहीं काटेगा l इस तरह ज्यादा बचत खाते इनकम टैक्स फ्रॉड का कारण भी बन सकते हैं l
6. ब्याज का नुकसान
कई सारे बचत खातों में पैसा रखने से आपको ब्याज का नुकसान हो सकता है l कई बैंक बचत खाते में अधिक राशि पर अधिक ब्याज दर की पेशकश करते हैं l अगर आप ऐसे बैंक के बचत खाते में अपना पूरा पैसा रखेंगे तो आपको अच्छा-खासा ब्याज मिलेगा l
7. ITR भरने में परेशानी
आईटीआर भरते समय आपको अपने सभी बैंक खातों की जानकारी देनी होती है l आपके पास कई सारे बैंक बचत खाते हैं, तो आपको इनके बैंक स्टेटमेंट जुटाने में काफी माथापच्ची करनी होगी l वहीं, अगर आपने किसी खाते की जानकारी नहीं दी तो आपको पास आयकर विभाग से नोटिस भी आ सकता है l
8. अपने गोल्स के लिए कर सकते हैं निवेश
अगर आप घर, कार, शादी और उच्च शिक्षा आदि के लिए बचत करना चाहते हैं, जो सुरक्षित रहे, तो एक रास्ता यह है कि आप अलग-अलग बचत खातों में इन गोल्स के लिए पैसा इकट्ठा कर सकते हैं l
9. लिक्विडिटी
बचत खाते का एक बड़ा फायदा यह है कि आप इसमें से कभी भी पैसा निकाल सकते हैं l यह आपकी लिक्विडिटी को बनाए रखता है l आप अपने बैंक एटीएम से भी कभी भी पैसा निकाल सकते हैं l अधिक बचत खाते होने का यह फायदा तो है l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!