सीरीज- डिकपल्ड
स्टार- आर माधवन और सुरवीन चावला
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
रेटिंग- 3
17 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर वेब सीरिज ‘डिकपल्ड’ रिलीज हो चुकी है| आर माधवन और सुरवीन चावला इस वेब सीरीज में अहम किरदार में है | ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया था तो आएये जानते हैं कि ये कैसी है और इसकी पूरी कहानी क्या है |
क्या है कहानी
निर्देशन हार्दिक मेहता की वेब सीरीज ‘डिकपल्ड’ की कहानी की शुरुआत होती है एक ऐसे मैरिड कपल से जिनकी सोच और नजरिया एक दूसरे से काफी है अलग है | ये दोनों अपने मैरिड लाइफ से खुश नही है लकिन अपनी बेटी के लिए दोनों साथ रहते हैं | आर माधवन के किरदार का नाम आर्य है, जो लेखक है वहीँ एक्ट्रेस सुरवीन चावला उनकी पत्नी श्रुति के किरदार में हैं| सीरीज के राइटर मनु जोसेफ हैं |
ये वेब सीरिज कॉमेडी,प्यार,और नफरत का एक अच्छा कॉम्बिनेशन है जिसमे पति -पत्नी के बनते बिगड़ते रिश्तों के बावजूद वो खुद को सँभालते हैं और इस बात को दोनों समझते हैं कि भले वो आपस में एक दूसरे के साथ खुश न हों लेकिन अपने बच्चे के लिए बतौर माता पिता जिम्मेदारी और खुशी दिखानी पड़ती है | इस सीरिज का प्लस प्वाइंट ये है इसमें अपने टूटे रिश्ते से बिखरा हुआ कपल दर्शकों को गुदगुदाता नजर आएगा |
आर माधवन की उम्दा एक्टिंग
हम सब जानते हैं कि आर माधवन एक बेहतरीन अभिनेता है और ये अपने किरदार पे खूब काम करते हैं जो कि परदे पे साफ़ नज़र आता है | इस वेब सीरीज में भी उन्होंने अपने दमदार परफार्मेंस से छाप छोड़ी है|गंभीर या रोमांटिक एक्टिंग से दिल जीतने वाले आर माधवन ने कॉमेडी का जबरदस्त डोज दिया है| सुरवीन जब भी स्क्रीन पर आई हमेशा हॉट और बिंदास लुक में दिखीं लेकिन इस बार उनका इंट्रोवर्ट और सादगी वाला मां का अंदाज काफी अलग है | उन्होंने ने भी बेहतरीन अभिनय किया है | वहीं एक्ट्रेस सोनिया राठी भी अपने काम से इंप्रेस करती नजर आई हैं | इस सीरिज को एक बार तो देखना बनता है |
आर माधवन से पहले अक्षय खन्ना को किया गया था अप्रोच
रिपोर्ट्स की मानें तो पहले इस सीरिज के लिए मेकर्स की पसंद अक्षय खन्ना थे | लेकिन उनसे कुछ ताल मेल , बात न बनने पर ये सीरीज आर माधवन को मिली |
माधवन की आने वाली फिल्म
आपको बता दूं कि जल्द माधवन की अगली फिल्म “रॉकेट्री” 1 अप्रेल 2022 को रिलीज़ होने वाली है जिसका दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं | ये साइंटिस्ट नम्बी नारायणन पर बनी उनकी बायोपिक फिल्म है | इस फिल्म के निर्माता निर्देशक और अभिनेता आर माधवन है |
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!