झारखंड सरकार ने राज्य में बनाए जा रहे 325 मॉडल विद्यालयों में अब आईसीटी प्रयोगशाला एवं स्मार्ट कक्षाएं बनाने का भी फैसला किया है l मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया l
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि झारखंड राज्य के अंतर्गत मॉडल विद्यालयों के सुदृढ़ीकरण एवं उनमें सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी की प्रयोगशाला तथा स्मार्ट कक्षाओं की स्वीकृति दी गई l उल्लेखनीय है कि झारखंड के सभी 24 जिलों में बन रहे जिला स्तरीय मॉडल स्कूल इस वर्ष जुलाई से मूर्त रूप लेने लगेंगे और इनका निर्माण दिसंबर 2022 तक पूर्ण कर लिया जाएगा l
80 मॉडल स्कूलों का निर्माण
झारखंड में 80 मॉडल स्कूलों का निर्माण जारी है जिनमें गुणवत्तायुक्त शिक्षा देकर बच्चों को स्मार्ट बनाने के लिए सवा तीन सौ प्रधानाध्यापकों का भी विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है l एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है l
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक बयान में कहा कि राज्य की निगरानी में पहले चरण में 80 मॉडल स्कूलों का निर्माण किया जा रहा है जहां बच्चों को आधुनिक समाज के अनुकूल स्मार्ट बनाने के लिए प्रधानाध्यापकों को भी विशेष प्रशिक्षित करके नियुक्त किया जायेगा l
नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिये उन्हें प्रशिक्षित करने का कार्य
स्कूल संचालन का नेतृत्व करने वाले प्राधानाध्यापकों की क्षमता और नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिये उन्हें भी प्रशिक्षित करने का कार्य जारी है l शिक्षा विभाग ने इसके लिए प्रखंड स्तर पर 325 प्राधनाध्यापकों का प्रशिक्षण के लिये निबंधन किया है जिनमें से 176 प्राधनाध्यापकों का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है और शेष का प्रशिक्षण 31 जनवरी 2022 तक पूर्ण कर लिया जायेगा l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!