भारत में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp एक बड़ा प्लेटफॉर्म है।एक दूसरे से चैट करने के लिए अधिकांश लोग Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं। इस ऐप के जरिए एक-दूसरे से कम्युनिकेट करने के साथ ही लोग जरूरी इंफॉर्मेशन भी शेयर करते हैं।ऐसे में परेशानी तब जाती है जब आपको आपका मोबाइल नंबर बदलना हो या फिर आपको स्मार्टफोन बदलने की जरूरत पड़ती है।
लेकिन आज हम आपको एक ऐसा प्रोसेस बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने चैट खोए बिना आसानी से अपना व्हाट्सऐप नंबर बदल सकते हैं। इस प्रोसेस को अपनाकर आप अपने प्रोफेशनल और पर्सनल चैट को सेव रख सकते हैं।
यहां भी पढ़ें : 15 से 18 की उम्र के बच्चे स्टूडेंट ID कार्ड के ज़रिये वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन
किस बात का रखें ख्याल
चैट सेव करने वाला फीचर तभी काम करता है जब आप अपना मोबाइल नंबर बदलने वाले हों। वहीं अगर आप अपना डिवाइस यानी स्मार्टफोन बदल रहे हों तो आपको अपने पुराने मोबाइल फोन पर Whatsapp बैकअप लेकर रखना होगा। फिर इसे नए हैंडसेट में पुराने नंबर के साथ इंस्टॉल करना होगा।
Whatsapp चैट सेव रखने का प्रोसेस
#Whatsapp चैट का बैकअप पाने के लिए सबसे पहले आप अपने Whatsapp ऐप की सेटिंग्स में जाएं।
#इसके बाद आप अपने अकाउंट को ओपन करें और फिर ‘चेंज नंबर’ वाले ऑप्शन को चूज़ करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
#लेकिन नेक्स्ट बटन दबाने से पहले आपको अपने पुराने और नए मोबाइल नंबर को एंटर करना होगा।
#नंबर बदलने की पुष्टि होने के बाद आपको आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देगा।
#आप कांटैक्ट, कॉन्टैक्ट आई हैव, और कस्टम जैसे ऑप्शन चुन सकते हैं।
#नोटिफिकेशन का बटन दबाते ही आपके पूरे कांटैक्ट्स की जानकारी अपडेट हो जाएगी।
#अब आप आखिरी में सबमिट का बटन दबा दें।
नंबर बदलेगा पर चैट मैसेज रहेगें
ये पूरा प्रोसेस खत्म करने के बाद यूजर को ऐप को फिर से ओपन करना होगा और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड को दर्ज करना होगा। एक बार ओटीपी एंटर करने के बाद आपकी चैट पहले जैसी ही रहेगी और आपका मोबाइल नंबर आपकी इच्छा अनुसार बदल जायेगा।इस बात का ध्यान रखें कि ये फीचर तभी काम करेगा जब आपके नए नंबर पर वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी भेजा गया हो।
यहां भी पढ़ें : अफगानिस्तान में महिलाओं के ख़िलाफ़ तालिबान का आया नया फरमान
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!