अगर आप भी सरकारी शिक्षक या प्रधानाध्यापक बनना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में हेडमास्टर के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। बीपीएससी ने कुल 6,421 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन की शुरुआत कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 28 मार्च 2022 है। इसके अलावा अगर उम्मीदवारों के आवेदनफॉर्म में किसी भी तरह की त्रुटि हो जाती है तो ऐसे कैंडिडेट्स 4 अप्रैल, 2022 तक अपने आवेदन फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे।
भर्ती संबंधी अधिक जानकारीके लिए अभ्यर्थियों को बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करना होगा। वहीं, अगर आप किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तोअपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए सफलता डॉट कॉम पर चल रहे कई खास बैच और फ्री कोर्सेस की मदद ले सकते हैं। यहां पर लगभग सभी प्रतियोगीपरीक्षाओं में पूछे जाने वाले करेंट अफेयर्स विषय के लिए भी कई फ्री क्लासेस चलाई जा रही हैं। आप इस FREE Current Affairs – Download Now लिंक पर क्लिक कर इन फ्री क्लासेस की मदद ले सकते हैं और सरकारी नौकरी का अपना सपना पूरा सकते हैं।
आयुसीमा
आयोग द्वारा जारी नोफिटिकेशन के अनुसार, सीबीएसई/आईसीएसई/बीएसईबी से सम्बद्धता प्राप्त स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के लिए न्यूनतम आयु 31 वर्षऔर अधिकतम आयु 47 वर्ष निर्धारित है। इसके अलावा पंचायती राज संस्थान व नगर निकाय संस्थान के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों के लिए न्यूनतम व अधिकतम आयु सीमा की बाध्यता नहीं है। हालांकि, 1 अगस्त 2021 के अनुसार, अधिकतम उम्र 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस नियम के बारे मेंविस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा जारी अधिसूचना को जरूर देख लें।
चयन प्रक्रिया व वेतन
बिहार लॉक सेवा आयोग की हेडमास्टर भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। रिटेन एग्जाम के आधार पर ही अंतिम रूप सेसफल अभ्यर्थियों की मेधा सूची तैयार की जाएगी। भर्ती में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का वेतनमान 35 हजार रुपए निर्धारित किया गया है। हालांकि, इसकेअलावा राज्य सरकार की ओर से लागू अन्य भत्तों का लाभ भी मिलेगा।
कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!