कहते हैं इंसान का हौसला बुलंद हो तो वह कुछ भी कर सकता है l ऐसा ही कुछ नवादा मंडल जेल के कैदी सूरज कुमार ने साबित किया है l सूरज ने जेल में रहते हुए जॉइन्ट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स ( IIT JAM 2022) में सफलता प्राप्त की है l सूरज ने ऑल इंडिया में 54वां रैंक हासिल किया है l परिजनों के अनुसार, सूरज की सफलता में जेल अधीक्षक अभिषेक कुमार पांडेय की अहम भूमिका रही l साथ ही, जेल प्रशासन ने भी उसकी मदद की l
जेल अधीक्षक ने उपलब्ध कराई तैयारी के लिए सामग्री
बताया जा रहा है कि जेल अधीक्षक ने सूरज को जेल के अंदर परीक्षा के लिए किताबें व नोट्स समेत अन्य सामग्री उपलब्ध कराई l जिससे सूरज के बुलंद हौसले को पंख मिले और उसने जेल के अंदर तैयारी कर कीर्तिमान स्थापित कर दिया l 13 फरवरी को वह जेल से पैरोल पर गया और परीक्षा दी l
सूरज को 19 अप्रैल 2021 को भेजा गया था जेल
सूरज कुमार उर्फ कौशलेंद्र कुमार वारिसलीगंज के मोसमा गांव के अर्जुन यादव का बेटा है l गांव में हुए नाले के विवाद में एक व्यक्ति की मौत के मामले में सूरज का नाम था और उसे गिरफ्तार कर 19 अप्रैल 2021 को जेल भेज दिया गया l जेल आने पर वह टूट गया और इसी बीच उसे जेल अधीक्षक अभिषेक कुमार पांडेय का प्रेरक भाषण सुनने और रचनात्मकता देखने का अवसर मिला l इससे प्रभावित होकर सूरज उनसे मिला और जेल अधीक्षक ने उसकी हर संभव मदद की l
13 फरवरी को हुई थी परीक्षा
बता दें कि आईआईटी जेएएम 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 अगस्त 2021 से शुरू की गई थी l ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 11 अक्टूबर 2021 थी l परीक्षा का आयोजन 13 फरवरी 2022 को किया गया था l इस परीक्षा के माध्यम से देश भर के आईआईटी संस्थानों में दो वर्षीय एमएससी, ज्वाइंट एमएससी-पीएचडी, एमएससी-पीएचडी डुअल डिग्री व अन्य मास्टर कोर्स सहित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु के इंटिग्रेटेड पीएचडी कोर्स में दाखिला दिया जाता है l संयुक्त प्रवेश परीक्षा एक अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा है l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!