उद्घाटन के पांचवे दिन राजगीर आने वाले सैलानी जू सफारी का लुफ्त उठा सकते हैं ।जिसके लिए नई गाइडलाइन जारी किए गए हैं । इस जू सफारी को सोमवार के दिन साप्ताहिक बंद रखा जाएगा । जू सफारी आने वाले लोगों को अग्नेयअस्त्र ज्वलनशील पदार्थ ले जाना धारदार वस्तु और धूम्रपान पूरी तरह प्रतिबंधित है ।इसके अलावा जू सफारी में सिगरेट गुटका पान मसाला लाइटर माचिस खाना बनाना और मांसाहारी भोजन ले जाना खेलकूद सामग्री बैट बॉल बैडमिंटन रैकेट गुब्बारा सभी प्रतिबंधित है।
जीवो से छेड़छाड़ करना दंडनीय अपराध
इसके अलावा जीवो से छेड़छाड़ करना वन संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत दंडनीय अपराध है । साथ ही साथ बगैर मास्क के जू सफारी के भीतर जाने पर प्रतिबंध लगा दी गई है ।इसके अलावा ₹100 में वयस्क भीतर प्रवेश कर यूएसपी पॉइंट इंटरप्रिटेशन सेंटर 180 डिग्री थिएटर में शामिल हो सकते हैं ।मगर उन्हें वन्य प्राणियों का बस से भ्रमण नहीं कराया जाएगा । इसके अलावा 4 फीट से लेकर 6 फीट तक की ऊंचाई के बच्चों के लिए ₹50 टिकट निर्धारित किए गए हैं ।वन्य सफारी शुल्क ₹250 निर्धारित किए गए हैं ।जिसमें बस से वन्य प्राणियों के सफारी के अतिरिक्त अन्य सुविधाएं शामिल रहेंगी ।
जू सफारी का उद्घाटन 16 फरवरी को किया गया
2 साल तक के बच्चों का प्रवेश निशुल्क होगा l 2 साल तक के बच्चों के लिए अलग सीट की सुविधा नहीं होगी ।इसके अलावा वन्य प्राणियों को देखने के लिए 4 फीट से 6 फीट तक की ऊंचाई के बच्चों का टिकट ₹150 देने होंग ।बस पड़ाव में बड़ी बसों के लिए ₹200 मिनी बस के लिए ₹150 कार जीप एवं अन्य छोटे वाहन के लिए ₹50 मोटरसाइकिल ई रिक्शा ₹20 और साइकिल के लिए ₹10 का पार्किंग शुल्क देना होगा । यह पार्किंग दर 4 घंटे के लिए लागू होगा। हम आपको बता दें जू सफारी का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 16 फरवरी को किया गया था उसके बाद से यह पर्यटकों के लिए बंद था नए नियम लागू होने के बाद आज यानी रविवार से यह पार्क आम लोगों के लिए खोल दिया गया है ।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!