नालंदा जिले के गढ़पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से चार अपराधियों ने चंद मिनट में 33 लाख रुपये लूट लिये l पुलिस ने 12 घंटे के अंदर कांड का खुलासा करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया l शुक्रवार की शाम बैंक के अधिकारियों के द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि एटीएम के अंदर कुछ घटना घटित हुई है l सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि लुटेरों ने कैश बॉक्स को एटीएम से बाहर निकाल कर रख दिया गया और रुपए गायब कर दिए गए थे l नालंदा एसपी अशोक मिश्रा ने शनिवार को इसकी जानकारी मीडिया को दी l
CCTV फुटेज के आधार पर CMS कर्मियों से पूछताछ
एसपी ने बताया कि बैंक पदाधिकारियों के द्वारा बताया गया कि एटीएम में लगभग 35 लाख रुपये मौजूद थे l शुक्रवार को 17 लाख रुपये सीएमएस के कर्मियों के द्वारा डाला गया l पूर्व से ही एटीएम में 16 लाख रुपए मौजूद थे l 33 लाख रुपये की चोरी करने की बात सामने आई. डीएसपी सदर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया l दिनदहाड़े हुए इस घटना को लेकर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सीएमएस कर्मियों से पूछताछ की गई, जिसकी निशानदेही के बाद 12 घंटे के अंदर इस कांड का खुलासा कर लिया गया l
सीएमएस कंपनी के कर्मियों ने ही करवाई लूट
एसपी ने बताया कि कैश लोडिंग करने वाली सीएमएस कंपनी के कर्मियों ने मछली मार्केट स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से घटनास्थल वाले एटीएम में 17 लाख रुपये डालने के लिए मिले एटीएम के पासवर्ड को पूर्व की योजना के अनुसार राकेश कुमार एवं मोनू कुमार को उपलब्ध करा दिया l पासवर्ड मिलने के बाद दोनों बदमाश बाइक से बिहार थाना क्षेत्र के कचहरी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पहुंचे, जहां शटर को बंद कर अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे के तार को पहले काट दिया एवं पासवर्ड का सहारा लेते हुए कैश ट्रे को एटीएम से बाहर निकाल लिया और उसमें रखे 31 लाख 78000 रुपये को निकाल कर बैग में भरकर वहां से फरार हो गए l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!