
भ्रष्टाचार हमारे देश के जड़ों तक पहुंच चुका है। नेता हो या अधिकारी, छोटे दफ्तर हो या बड़े, स्कूल हो या कॉलेज , देश भर से हर रोज इनसे जुड़ी भ्रष्टाचार की खबरें आती रहती हैं।
क्या है मामला?
११ दिसंबर २०२१,हाजीपुर के श्रम अधिकारी दीपक कुमार शर्मा के दो ठिकानों पर आज ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। यह छापामारी पटना और मोतिहारी में की गई। इसके बाद बताया जा रहा है कि पटना के देगा क्षेत्र के महावीर कॉलोनी स्थित उनके आवास से बोरी में भरे रुपए मिले है। विजिलेंस विभाग के अधिकारियों ने हाजीपुर श्रम प्रवर्तन अधिकारी दीपक शर्मा के आवास पर छापेमारी कर एक करोड़ छ: लाख की संपत्ति ज़ब्त की गई।
क्या कहते हैं विजिलेंस विभाग के अधिकारी
विजिलेंस विभाग के अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि श्रम प्रवर्तन अधिकारी दीपक शर्मा के ख़िलाफ एक करोड़ 6 लाख रुपए से अधिक की अवैध संपत्ति होने की प्राथमिकी दर्ज़ कराई गई थी। आज हमने छापेमारी की है जिसमें लगभग 2 करोड़ से ज़्यादा रुपए, आभूषण, बैंक के पासबुक और अहम दस्तावेज़ बरामद किए गए हैं। यह छापेमारी करीब 8 घंटे तक चली।
गिनते गिनते हुए परेशान
छापेमारी में बरामद की गई रकम को अधिकारी गिनते-गिनते परेशान होक गए जिसके बाद विजिलेंस टीम को मशीन मंगानी पड़ी। बताया जा रहा है कि भारी मात्रा में सोने-चांदी के गहने भी बरामद किए गए हैं। यह छापेमारी कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद ही की गई है।
Article by- Nishat Khatoon

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!