बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर होने वाले चुनाव (Bihar Legislative Council Election) की घोषणा होने के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं l कांग्रेस ने आठ सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है l ऐसा कर उसने अपने पूर्व सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को संकेत दिया कि वो चुनावी मुकाबले में हथियार नहीं डालने वाली है l कांग्रेस के महासचिव मुकुल वासनिक ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की मंजूरी के बाद शनिवार को आठ उम्मीदवारों की सूची जारी की l
वहीं, कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश राठौड़ ने कहा कि हम समझते हैं कि यह पहली सूची है l अन्य सीटों के लिए और नामों की शीघ्र ही घोषणा किये जाने की संभावना है l कांग्रेस जिन सीटों के लिए नाम तय किये हैं उनमें एक पश्चिम चंपारण (मोहम्मद अफाक अहमद) है l कांग्रेस ने वर्ष 2015 में यह सीट जीती थी l लेकिन उसके विधान परिषद सदस्य पिछले साल जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में शामिल हो गए थे l
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में दो विधानसभा सीटों पर हुए उप-चुनाव में आरजेडी की आपत्ति को दरकिनार करते हुए अपने उम्मीदवार खड़े किए थे l इसके बाद दोनों दलों के बीच तल्खी काफी बढ़ गई थी, आरजेडी ने कांग्रेस को खरी-खोटी सुनायी थी l आरजेडी इस बार विधानपरिषद की 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और एक सीट माले के लिए छोड़ दी है l
4 अप्रैल को होगा बिहार विधान परिषद चुनाव, 7 अप्रैल को आएंगे नतीजे
बता दें कि बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर स्थानीय निकाय से होने वाला चुनाव चार अप्रैल को होगा l विधान परिषद चुनाव के लिए नौ मार्च को नोटिफिकेशन (अधिसूचना) जारी होगा. उम्मीदवारों के नामांकन करने की अंतिम तारीख 16 मार्च है l उम्मीदवारों द्वारा किये गए नामांकन की स्क्रूटनी 17 मार्च को किया जाएगा l साथ ही उम्मीदवारों के अपनी उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख 19 मार्च निर्धारित की गई है l चार अप्रैल को होने वाले विधान परिषद चुनाव का परिणाम सात अप्रैल को आएगा l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!