
बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) नें औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा 2022 में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. आवेदन फॉर्म भरने के लिए लिंक कल यानी 18 अप्रैल से एक्टिव हो जाएगी. बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की लास्ट डेट 5 मई 2022 निर्धारित की गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो बिहार आईटीआई के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं.
अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि एग्जाम में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन सिर्फ ऑनलाइन मोड में स्वीकार किया जाएगा. इसके साथ ही लास्ट डेट के बाद किसी का भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. आवेदन लिंक स्वत: ही निरस्त हो जाएगी. बता दें कि बिहार बोर्ड के अनुसार राज्य के मान्यता प्राप्त आईटीआई में फस्ट ईयर पास करने के बाद सेकंड ईयर में पढ़ रहे अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र हैं.
Bihar ITI 2022: यहां पढ़ें एग्जाम डिटेल
भाषा परीक्षा का आयोजन 2 विषयों के लिए होगी.
भाषा परीक्षा का आयोजन 2 पालियों में किया जाएगा.
पहली पाली में हिंदी और दूसरी पाली में अंग्रेजी का पेपर होगा.
दोनों पालियों में 100-100 प्रश्न पूंछे जाएंगे.
50 प्रश्न ऑब्जेक्टिव और 50 प्रश्न सब्जेक्टिव होगा.
कुल परीक्षा 200 अंकों की होगी

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!