राज्य सरकार प्रदेश में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े वादें कर रही हैं l इसके बाद भी राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई भी बदलाव नहीं हो रहा है l अस्पताल में मरीजों को मूलभूत सुविधाओं भी नहीं मिल पा रही है l बिहार के नालंदा से अस्पताल की लापरवाही को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है l
‘ठेले पर ले जाना पड़ा शव’
दरअसल ये मामला हिसा शहर के टोली पासवान का है l जहां पर अमरजीत कुमार(दिव्यांग) की तबियत बिगड़ने के बाद उसे शुक्रवार की सुबह अस्पताल में भर्ती कराने के लिए एक भी एंबुलेंस नहीं मिली l जिस वजह से परिजनों उसे सब्जी के ठेले पर ही लादकर अस्पताल लेकर गए l जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया l इसके बाद भी अस्पताल में कर्मचारियों का दिल नहीं पसीजा l उन्होंने परिजनों से ठेले पर ही शव को ले जाने के लिए कह दिया l जिसके बाद परिजन शव को ठेले पर ही लेकर वापस चले गए l
लोगों को रिक्शा,ठेले पर ले जाने पड़ रहे हैं शव
नालंदा के इस अनुमंडलीय अस्पताल में सुविधा का भारी अभाव देखने को मिला l अस्पताल में प्रतिदिन कई मरीज भर्ती होते है l कई मरीज ऐसे भी आते है जिनकी हालत गंभीर रूप से देखने को मिलती है l इस तरह के मरीजों को बिहारशरीफ सदर अस्पताल ले जाने के लिए भी पूरे अस्पताल में महज एक एंबुलेंस है l जो कि प्रसव को लाने जाने के काम लगी रहती है l नालंदा में अक्सर इस प्रकार के मामले सामने आते रहे हैं जहां पर लोग अने परिजनों के सव को ठेले पर , रिक्शा पर ले जाते हुए दिखाई दिये हैं l
अस्पताल में है एंबुलेंस का अभाव
इस घटना के बाद अस्पताल के अधीक्षक आरके राजू ने बताया कि अस्पताल में पहले से ही एंबुलेंस का अभाव है l जिसके लिए जिला प्रशासन से अस्पताल में एंबुलेंस बढ़ाने के लिए मांग की गई है l पर्याप्त संख्या में अस्पताल में एंबुलेंस न होने के कारण मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है l पूरे अस्पताल में महज एक एंबुलेंस के कारण लोगों को शव ले जाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!