बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्पेशल 26’ सिनेमाप्रेमियों को अवश्य याद होगी। इस फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे सीबीआई की नकली टीम बनाकर कई व्यापारियों के घर पर रेड डाली गई और उनके घर से कैश और गहने लेकर वो लोग फरार हो गई। बिहार के लखीसराय जिले में एक बालू व्यापारी के साथ असल जिंदगी में भी ऐसा वाकया सामने आया है। फर्क इतना है कि फिल्म में तो नकली सीबीआई टीम थी और असल जिंदगी में फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी के लोग आ धमके और 25 लाख कैश व 10 लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए।
जानिये क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार सोमवार को स्कार्पियों में सवार फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर अपराधियों की टीम ने लखीसराय समाहरणालय के सामने पीएनबी बैंक के पीछे न्यू कोर्ट एरिया मुहल्ले में रहने वाले बालू व्यवसायी संजय सिंह के मकान में प्रवेश किया। घर में घुसते ही अपराधियों ने महिलाओं और बच्चों को कब्जे में ले लिया और उनसे मोबाइल छिन लिया। इसके बाद घर में रहे 25 लाख रुपए नकद एवं 10 लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए।
घर में पैसे एवं जेवरात लेने के दौरान किसी ने बालू व्यवसायी संजय को कॉल कर दिया तो वह आनन-फानन घर पहुंचा। अपराधियों के द्वारा खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताते हुए संजय एवं उसके चालक को स्कार्पियों पर बैठा लिया। रुपए एवं जेवरात लेने के बाद अपराधियों ने संजय को घर के अंदर करके मेन गेट को बाहर से बंद करके वाहन से फरार हो गया। जाते-जाते अपराधियों ने कहा कि इनकम टैक्स कार्यालय जा रहे हैं, वहीं आओ। जब संजय इन्कम टैक्स कार्यालय जाने के लिए घर से बाहर निकलने लगा तो गेट बाहर से बंद था। इसके बाद संजय ने कॉल करके घर का गेट खुलवाया और इन्कम टैक्स कार्यालय पहुंचा तो जानकारी मिली की यहां से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास
नकम टैक्स कार्यालय से निराशा हाथ लगने के बाद संजय ने तुरंत कबैया थाना को घटना के संबंध में जानकारी दी। कबैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार घटना स्थल पर पहुंचे एवं संजय तथा घर के अन्य लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। इस बीच घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी अपराधियों के आने जाने से लेकर वाहन की रिकॉर्डिंग मौजूद थी, जिसे पुलिस अपने साथ ले गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
अपराधियों की टीम में रहे पांच पुरुष एवं दो महिला
एक कामर्शियल नंबर के स्कार्पियो से पहुंचे अपराधियों के वाहन से उतरते एवं घर में घुसने व निकलने का सीसीटीवी फुटेज मौजूद है। अपराधियों की टीम में रहे पांच पुरुष एवं दो महिला वाहन से उतरे। पुरुष कोर्ट पैंट पहने हुए था और घर वाले का चकमा देने के लिए मेटल डिटेक्टर के साथ लिए हुए था। वहीं अपराधियों की टीम में रहे दो महिलाओं में एक साड़ी पहने हुए थी, जबकि दूसरी महिला जींस और कुर्ती के ऊपर जैकेट पहने हुई थी। सभी अपराधियों ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा था।
ज़रा यह भी पढ़े :
- Jamshedpur : सोनारी के दुकानों में आग लगाने वाले को पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार,
- झारखण्ड में अब लॉकडाउन से राहत,खुलेंगे स्कूल के साथ-साथ इन चीजों में मिली छुट
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!