
मुजफ्फरपुर में एक बार फिर से एइएस यानी चमकी बुखार का कहर देखने को मिल रहा है. मुजफ्फरपुर के SKMCH के पीआइसीयू वार्ड में दो बच्चों में एइएस की पुष्टी हुई है. इसके साथ ही संदिग्ध रूप से बीमार दो बच्चों को भी भर्ती किया गया है. जिन बच्चों में एइएस की पुष्टी हुई है, उनकी उम्र महज छह साल है.
उपाध्यक्ष सह शिशु विभागाध्यक्ष डॉ गोपाल शंकर सहनी ने बताया कि बच्चों की रिपोर्ट भेजी जा चुकी है. जिन बच्चों की एइएस की पुष्टी हुई है उसमें से एक रामगढ़वा का रहने वाला है. बच्चे का नाम जामिन कुमार है. उसकी रिपोर्ट 7 अप्रैल को आई थी. इसके अलावा रुन्नीसैदपुर की रहने वाली महजबीन की रिपोर्ट में भी हाइपोग्लाइसीमिया पाया गया है. जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चों को इलाज के लिए भर्ती किया जा चुका है.
अभी तक सात बच्चे इस बीमारी का शिकार हो चुके है. इसके अलावा तीन बच्चियां भी बताई जा रही हैं. बताया जा रहा है जिसमें से एक बच्चे की जनवरी में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.वह सीतामढ़ीका रहने वाला था. एइएस से पीड़ित बच्चों में 5 केस अभी तक मुजफ्फरपुर से हैं, तीन मोतिहारी से, और दो सीतामढ़ी से. इसके अलावा एक केस अररिया से है.
बीमारी से प्रभावित प्रखंडों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने एइएस के केस सामने आने के बाद से इस बीमारी से प्रभावित प्रखंडों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिये. बताया जा रहा है कि पांच इलाको से ही ज्यादातर बच्चे पीडित होकर एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में भर्ती किये गये हैं. डॉक्टरों की टीम गांव गांव घूम कर लोगों को जागरूक कर रही है. टीम बीमार बच्चे के परिजनों को जागरूक करने का काम करेगी कि इससे बचाव कैसे किया जाये. इसके साथ ही प्रधान सचिव ने भी सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि वे उन प्रखंडों में टीम भेज कर जागरूकता फैलाएं, जहां के बच्चे एइएस बीमारी से सबसे ज्यादा बीमार हैं. जिन भी इलाकों में एइएस की बीमारी फैली है, वहां पर नजर रखने के विशेष आदेश दिये गये हैं.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!