बिहार में इन दिनों शादी-ब्याह का दौर चल रहा है. हर किसी की कोशिश होती है कि उसकी शादी यादगार बने और लोग उसे सालों तक याद रखें l ऐसी ही एक यादगार पार्टी वैशाली में देखने को मिली l वैशाली में हुई ये रिसेप्शन पार्टी कई मायनों में खास रही और हर कोई इस पार्टी का जिक्र करता नजर आया l ये रिसेप्शन पार्टी राजद के वरीय नेता के पुत्र की थी जिसमें उनके पुत्र की अनोखी पहल ने लोगों का ध्यान बरबस ही अपनी ओर खींच लिया l
नवदम्पति का स्वागत सेना के बैंड से
वैशाली के भगवानपुर में सबसे अलग और खास तरीके का रिसेप्शन देखने को मिला जहां लोगों की सुरक्षा में सेना के जवान तैनात थे तो नवदम्पति की स्वागत में सेना का बैंड बज रहा था l दरअसल ये शादी का रिसेप्शन किसी सिविलयन का नहीं बल्कि सेना के कैप्टन का था l
दूल्हा सेना में कैप्टन, दुल्हन एयर इंडिया में पदाधिकारी
दूल्हा सेना में कैप्टन है तो दुल्हन एयर इंडिया में पदाधिकारी, जिन्हें आशीर्वाद देने के लिए खास लोग भी पहुंचे थे l वैशाली के भगवानपुर में ये रिसेप्शन इसलिए भी खास थी क्योंकि दूल्हा यानी कैप्टन शिखर गगन अपना रिसेप्शन सेना की वर्दी में मानते नजर आये l
दरअसल राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन के छोटे पुत्र शिखर ने अपनी रिसेप्शन पार्टी में कोई अन्य कपड़े की वजाय सेना की वर्दी पहनने का फैसला लिया जो कि लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बन गया l इस रिसेप्शन में वर-वधु की सुरक्षा में सेना के जवान तैनात थे l पूरे लाव लश्कर के साथ दूल्हा-दुल्हन लोगों से आशीर्वाद ले रहे थे l यहां तक कि स्टेज पर भी चार-चार आर्मी जवान तैनात थे l सेना के बैंड की धुन लोगों का उत्साह लगातार बढ़ा रहा था l
आशीर्वाद देने पहुंचे दिग्गज लोग
इस खास जोड़े को आशीर्वाद देने भी खास लोग पहुंचे थे जिनमें बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के अलावा राजनीति के कई दिग्गज भी शामिल थे l
अपने कैप्टन पति के साथ स्टेज पर खड़ी दुल्हन नीता भी कोई आम लड़की नहीं बल्कि एयर इंडिया में पदाधिकारी हैं l इस बाबत जब कैप्टन शिखर गगन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि देश के प्रति जो उनकी जवाबदेही है उसको पूरा करने में कही न कही समाज छूट जाता है बावजूद इसके यहाँ के लोगो ने समय निकाल कर हमें आशीर्वाद और सहयोग दिया जिसे देखकर बहुत अच्छा लगा l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!