भागलपुर में गुरूवार देर रात बम ब्लास्ट होने से 7 लोगों की मौत हो गयी है l बताया जा रहा है कि एक के बाद एक कई धमाके हुए है l धमाके से पूरा शहर दहल उठा है l कई लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है l
लोगों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि पांच किलोमीटर दूर तक धमाके की आवाज सुनायी दी थी l धमाके में दो से तीन मकान देखते ही देखते मलबे में तब्दील हो गये l कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जतायी जा रही है l धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी है l और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने में जुटी हुई है l
धमाके के बाद लोग काफी सहमे हुए
यह धमाका भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवली चक के इलाके में हुआ l बताया जा रहा है कि घटना तब हुआ सब-ए-बारात के लिए घर में बम बनाया जा रहा था, बम बनाने के दौरान वो विस्फोट हो गया l पड़ोसियों ने बताया कि यह लोग बम बनाने का धंधा करते हैं l कुछ लोगों ने कहा कि नींद में थे l लेकिन जब उन्होंने अचानक धमाके की आवाज सुनी तो वह सहम गये l ऐसा लग रहा था कि अपने घर के पास किसी ने पटाखा फोड़ा होगा l
प्राथमिक कारणों में बारूद, पटाखा और देसी बम बनाने की बात
डीआईजी सुजीत कुमार मौके पर मौजूद है और उन्होने कहा कि प्राथमिक कारणों में बारूद, पटाखा और देसी बम बनाने की बात सामने आ रही है l एफएसएल टीम जांच कर रही है इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह किस तरह का विस्फोट था l
वही सोशल मीडिया में कुल लोग कई घटना को भूंकप बता रहे है l वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि आसमान में धुंआ फैला हुआ है l बता दें कि घटना में घायलों लोगों को भागलपुर के जेएलएन अस्पताल मायागंज में भर्ती कराया गया है l अंदेशा जताया जा रहा है कि मरने वाले की संख्या बढ़ सकती है l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!