समाज कल्याण विभाग की योजनाओं में लूट का खुलासा करते हुए विजिलेंस की विशेष टीम (Special Vigilance Team) ने एक प्रधान लिपिक को गिरफ्तार किया है l गिरफ्तार प्रधान लिपिक आंगनबाड़ी सेविकाओं के मानदेय भुगतान के एवज में अवैध रूप से पैसे की मांग कर रहा था l पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत बगहा प्रखंड के आईसीडीएस (ICDS) कार्यालय के प्रधान लिपिक शंभू नाथ पांडे को विजिलेंस की टीम ने गुरुवार की दोपहर 25 हजार रुपया के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया l
खाता सत्यापन के नाम पर 25 हजार रुपया की मांग की
रिश्वतखोर की गिरफ्तारी के बाद सभी कार्यालयों में सन्नाटा
इसके बाद रजनीश कुमार द्वारा शिकायत विजिलेंस की टीम से की गई थी l रजनीश कुमार की शिकायत के आलोक में विजिलेंस की टीम के द्वारा पहले इसका सत्यापन किया गया l गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे डीएसपी अरुण कुमार पासवान और इंस्पेक्टर सतेंदर राम की टीम ने आईसीडीएस कार्यालय में छापेमारी कर प्रधान लिपिक को 25 हजार नगद के साथ गिरफ्तार किया l इसके बाद टीम प्रधान लिपिक को अपने साथ आवश्यक कार्रवाई को लेकर मुजफ्फरपुर ले गई l बगहा में निगरानी की टीम द्वारा रिश्वतखोर की गिरफ्तारी के बाद सभी कार्यालयों में सन्नाटा छा गया l अधिकतर कर्मचारी कार्यालय छोड़कर फरार हो गए l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!