
दिल्ली में रहने वाली एक लड़की के साथ रेप करने के मामले में गया शहर के हंसराज पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मनीष रुखरियार को गिरफ्तार कर लिया गया है. मनीष की गिरफ्तारी बोधगया थाना क्षेत्र के खराटी स्कूल से हुई. उसे बिहार पुलिस के सहयोग से दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया और फिर गया कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेकर दिल्ली ले गई. मनीष रुखियार की गिरफ्तारी उनके स्कूल गया-बोधगया रोड स्थित खांराटी स्थित हंसराज स्कूल से ही हुई है.
जाने क्या है पूरा मामला ?
इस स्कूल के डायरेक्टर मनीष रुखरियार पर इनके खिलाफ बीते दिनों दिल्ली की एक युवती ने लाजपत नगर थाने में रेप किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया था. बता दें कि पीड़िता एक निजी कंपनी में बड़े पद पर कार्यरत है. पीड़िता का कहना है कि उसने मेट्रोमोनियल साइट पर अपना प्रोफाइल बनाया था. साइट के जरिए बीते दिनों खुद को बिहार की एक राजनीतक पार्टी का नेता बता कर मनीष ने संपर्क किया, साथ ही मनीष ने युवती के साथ शादी रचाने का वादा किया. इसके बाद मनीष बिहार से दिल्ली मिलने के लिए आया और वह युवती को सीआरपीएफ क्वार्टर ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया.
रेप के बाद खुद बिहार चला गया
पीड़िता के मुताबिक रेप के बाद वह युवती को उसके घर छोड़ कर खुद बिहार चला गया, साथ ही उसने फोन उठाना भी बंद कर दिया. दरअसल दिल्ली पुलिस जब आरोपी स्कूल डायरेक्टर को गिरफ्तार करने स्कूल पहुंची तो स्कूल में ही दिल्ली पुलिस के साथ उसने धौंस दिखाना शुरू कर दिया, वह हाथापाई पर भी उतर गया. दरअसल स्कूल में असेंबली चलने के कारण दिल्ली पुलिस व बोधगया के पुलिस के जवान स्कूल के ऑफिस में जाकर बैठे थे जैसे ही मनीष रूखरियार ऑफिस में दाखिल हुआ तो दिल्ली पुलिस को देख कर वह आग बबूला हो गया.
इसके बाद मनीष दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार भी करने लगा. मामला इतना बढ़ गया कि मनीष ने दिल्ली पुलिस के एक जवान के साथ हाथापाई भी की. इस क्रम में दिल्ली पुलिस के एक जवान के गले से सोने का चैन भी कहीं गिर गया.
ज़रा यह भी पढ़े
- Bihar : 24 घंटे में फैसला सुनाकर रिकॉर्ड बनाने वाले जज सस्पेंड, सात अन्य पर भी गिरी गाज
- Bihar : पटना रिमांड होम केस, आख़िरकार पुलिस ने दर्ज की FIR

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!