होली के त्यौहार के लिए घर जाने की तैयारी कर रहे बिहार के लोगों के लिए बड़ी खबर है l उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर नान इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से यहां से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों में अस्थायी किया गया है l
जिस वजह से 12393 राजेंद्रनगर नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 9 मार्च को रद्द रहेगी l इसके अलावा 12394 नई दिल्ली राजेंद्रनगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 3 और 10 मार्च को रद्द की गई है l जबकि 15 मार्च तक अलग अलग तिथियों में 25 ट्रेनें रद्द करने का फैसला किया गया है l
ये ट्रेनें हुए रद्द
- 04193/04194 प्रयागराज डीडीयू प्रयागराज मेमू : 14 मार्च तक
- 02396 अजमेर राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस : 4 और 11 मार्च को
- 02395 राजेंद्रनगर टर्मिनल अजमेर एक्सप्रेस : 2 और 9 मार्च को
- 22806 आनंद विहार टर्मिनस भुवनेश्वर एक्सप्रेस : 7 और 14 मार्च को
- 22805 भुवनेश्वर आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस : 5 और 12 मार्च को
- 09447 अहमदाबाद पटना क्लोन स्पेशल : 2 और 9 मार्च को
- 09448 पटना अहमदाबाद क्लोन स्पेशल : 4 और 11 मार्च को
- 09065 सूरत छपरा फेस्टिवल स्पेशल : 7 मार्च को
- 09066 छपरा सूरत फेस्टिवल स्पेशल : 9 मार्च को
- 06509 बंगलोर सिटी दानापुर क्लोन स्पेशल : 7 मार्च
- 06510 बंगलोर सिटी दानापुर क्लोन स्पेशल : 9 मार्च
- 01665 रानी कमलापति (भोपाल) अगरतल्ला एक्सप्रेस : 3 और 10 मार्च को
- 01666 अगरतल्ला रानी कमलापति (भोपाल) एक्सप्रेस : 6 और 13 मार्च को
- 12389 गया एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस : 6 और 13 मार्च को
- 12390 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल गया एक्सप्रेस : 8 और 15 मार्च को
- 22198 वी. लक्ष्मीबाई कोलकाता सुपरफास्ट एक्सप्रेस : 4 और 11 मार्च को
- 22197 कोलकाता वी. लक्ष्मीबाई सुपरफास्ट एक्सप्रेस : 6 और 13 मार्च को
- 12873 हटिया आनंद विहार एक्सप्रेस : 10 मार्च तक
- 12874 आनंद विहार हटिया एक्सप्रेस : 11 मार्च तक
- 22857 संतरागाछी आनंद विहार एक्सप्रेस : 7 मार्च को 22858 आनंद विहार संतरागाछी एक्सप्रेस : 8 मार्च को
- 12988 अजमेर सियालदह एक्सप्रेस : 13 मार्च तक 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस : 14 मार्च तक
- 15658 कामाख्या दिल्ली एक्सप्रेस : 13 मार्च तक
- 15657 दिल्ली कामाख्या एक्सप्रेस : 15 मार्च तक
Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!