बिहार से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश का मामला सामने आया है। पटना जिले के बख्तियारपुर प्रखंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक सिरफिरे युवक ने हमला कर दिया। सुरक्षाकर्मियों ने सिरफिरे युवक को पकड़ कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है।
अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार बख्तियारपुर में एक मूर्ति पर माल्यार्पण करने गये थे। इस दौरान मंच पर चढ़कर एक सिरफिरे युवक ने सीएम नीतीश पर हमला कर दिया। वहीं इस घटना के बाद सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया है। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बख्तियारपुर में एक सिरफिरे युवक ने किया हमला। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। pic.twitter.com/FG5kZ3Zplf
— Hindustan (@Live_Hindustan) March 27, 2022
अक्टूबर 2018 में पटना में एक सभा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक युवक ने चप्पल फेंका था। इसके बाद युवक ने आरक्षण का विरोध करते हुए नारेबाजी भी की थी। घटना के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने मुख्यमंत्री को सुरक्षा घेरे में ले लिया और आरोपी युवक को पुलिस को सौंप दिया गया।
2020 के विधानसभा चुनाव में प्याज और पत्थर फेंक दिया
वहीं बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधुबनी के हरलाखी में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। रैली में जब सीएम नीतीश नौकरियों की बात कर रहे थे उसी दौरान भीड़ से किसी ने उन पर प्याज और पत्थर फेंक दिया। इसपर सीएम नीतीश कुमार मंच से ही नाराज हो गए और बोलने लगे- खूब फेंको, फेंकते रहो, इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। सुरक्षाकर्मी जब पत्थर फेंकने वाले को पकड़ने लगे तो सीएम नीतीश ने उन्हें मना कर दिया। कहा कि इन लोगों को छोड़ दीजिए, कुछ दिन बाद खुद ही समझ जाएंगे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!